Inkhabar logo
Google News
महाराष्ट्र: पुणे में बड़ा हादसा, लोहे की होर्डिंग गिरने से 6 लोगों की मौत

महाराष्ट्र: पुणे में बड़ा हादसा, लोहे की होर्डिंग गिरने से 6 लोगों की मौत

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे शहर में सोमवार को बड़ा हादसा हुआ। यहां पिंपरी चिंचवाड़ के रावत किवले इलाके में लोहे कि होर्डिंग गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतकों में चार महिलाएं भी शामिल हैं।

होर्डिंग के नीचे दबे थे 8 लोग

यह घटना सोमवार शाम 6:30 बजे की बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत-बचान का काम शुरू किया। बताया जा रहा है कि रावत किवले इलाके में कात्रज देहू सर्विस रोड पर कुछ लोग आंधी और बारिश से बचने के लिए एक दुकान के पास खड़े थे। दुकान के पास में ही लोहे की एक बड़ी होर्डिंग लगी थी। आंधी के चलते होर्डिंग दुकान पर गिर गई, जिसमें 8 लोग दब गए।

कई और इलाकों में गिरी होर्डिंग

जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम आई आंधी में पुणे के कई अन्य इलाकों में भी होर्डिंग गिरने की घटनाएं हुईं हैं। निगडी के ओटास्किम में एक होर्डिंग और एक सिग्नल पोल गिर गया। इसके साथ ही रावेत क्षेत्र के मुकाई चौक में ट्रैफिक पुलिस चौकी के पीछे एक पेड़ गिरने की खबर है।

यह भी पढ़ें-

कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा के करीबी सहयोगी ने JDS जॉइन की, बीजेपी से नहीं मिला था टिकट

Karnataka Elections: राहुल गांधी बोले- PM मोदी ने अडानी को हजारों करोड़ दिए, हम कर्नाटक के लोगों की मदद करेंगे

Tags

2 injured6 people diedHoarding collapses in Puneiron hoarding collapsesmaharashtraMaharashtra NewsPimpri-ChinchwadPunePune News
विज्ञापन