मुंबई: सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण की मांग को लेकर मराठा संगठन लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. एक बार फिर मराठा संगठनों ने गुरुवार (9 अगस्त) को महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया था. राज्य के कई जिलों में बंद का असर देखने को मिल रहा है. जगह-जगह प्रदर्शनकारी ट्रैफिक सेवाएं बाधित कर रहे हैं. बंद को देखते हुए पुणे के 7 जिलों में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है. कई जगहों पर पथराव की भी खबरें मिल रही हैं.
मायानगरी मुंबई बंद के असर से बेअसर नजर आ रही है. ठाणे और नवी मुंबई में भी बाजार खुले हुए हैं. यहां भी बंद का कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है. पिछले आंदोलन से सबक लेते हुए राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस बार पुणे में 2200 पुलिसकर्मी, 900 होमगार्ड्स, SRPF की 3 टुकड़ियां, RAF की 1 टुकड़ी और 20 दंगारोधी दस्ते तैनात किए गए हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र की कुल 30 फीसदी आबादी वाला मराठा समाज अपने समुदाय के लिए 16 फीसदी आरक्षण की मांग कर रहा है. मराठा संगठनों द्वारा बुलाए गए बंद को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. एयरलाइन्स ने कहा है कि बंद के कारण यातायात बाधित हो सकता है. नीचे देखें, महाराष्ट्र बंद से जुड़ा हर LIVE अपडेट्स:
– पुणे के कोथरूड़ में प्रदर्शनकारियों ने बीच सड़क पर साइकिल जलाकर विरोध किया. इस दौरान काफी पुलिसकर्मी भी वहां मौजूद थे.
– राज्य सरकार मराठा समुदाय द्वारा आरक्षण की मांग पर सहमति जता रही है. सरकार का कहना है कि अदालत के आदेश के बाद ही सरकार इस पर फैसला ले सकती है.
– आरक्षण की मांग को लेकर कोल्हापुर से शिवसेना विधायक प्रकाश अभिटकर विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए.
– प्रदर्शनकारी महिलाओं और बच्चों को आगे कर प्रदर्शन कर रहे हैं. वह लगातार राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
– औरंगाबाद में मराठा समुदाय के लोग सड़कों पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस को उन्हें वहां से हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.
– बारामती में प्रदर्शनकारियों ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के घर के बाहर प्रदर्शन किया.
– ठाणे और नवी मुंबई को छोड़कर सूबे के अधिकतर जिलों में बंद का मामूली असर देखने को मिल रहा है. कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प होने की भी खबरें मिल रही हैं.
– मराठा आरक्षण की मांग को लेकर चलाए गए आंदोलन के 2 साल पूरे होने पर आज सबसे ज्यादा बंद का असर औरंगाबाद में देखने को मिला. यहां प्रदर्शनकारियों ने एक बस को आग के हवाले कर दिया.
– प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव करने की भी खबरें मिल रही हैं. पुणे के सोमवार पेठ इलाके में प्रदर्शनकारी पथराव करने की धमकी देकर जबरन बंद करा रहे हैं. सांगली के बुधगांव इलाके में मराठा संगठन के कार्यकर्ताओं ने रोड जाम कर दी. मुंबई के घाटकोपर इलाके में दुकानों को बंद करा दिया गया है. स्कूल-कॉलेज भी बंद हैं.
– पुणे के कई जिलों में प्रदर्शनकारी आरक्षण की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे हैं. कई हिस्सों में सड़कों पर चक्का जाम किया जा रहा है. जिले के सभी संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है.
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…