राज्य

Maharashtra Bandh Highlights: पथराव कर मराठा समुदाय के लिए आरक्षण मांग रहे प्रदर्शनकारी, मुंबई में जबरन बंद करा रहे दुकानें

मुंबई: सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण की मांग को लेकर मराठा संगठन लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. एक बार फिर मराठा संगठनों ने गुरुवार (9 अगस्त) को महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया था. राज्य के कई जिलों में बंद का असर देखने को मिल रहा है. जगह-जगह प्रदर्शनकारी ट्रैफिक सेवाएं बाधित कर रहे हैं. बंद को देखते हुए पुणे के 7 जिलों में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है. कई जगहों पर पथराव की भी खबरें मिल रही हैं.

मायानगरी मुंबई बंद के असर से बेअसर नजर आ रही है. ठाणे और नवी मुंबई में भी बाजार खुले हुए हैं. यहां भी बंद का कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है. पिछले आंदोलन से सबक लेते हुए राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस बार पुणे में 2200 पुलिसकर्मी, 900 होमगार्ड्स, SRPF की 3 टुकड़ियां, RAF की 1 टुकड़ी और 20 दंगारोधी दस्ते तैनात किए गए हैं.

बता दें कि महाराष्ट्र की कुल 30 फीसदी आबादी वाला मराठा समाज अपने समुदाय के लिए 16 फीसदी आरक्षण की मांग कर रहा है. मराठा संगठनों द्वारा बुलाए गए बंद को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. एयरलाइन्स ने कहा है कि बंद के कारण यातायात बाधित हो सकता है. नीचे देखें, महाराष्ट्र बंद से जुड़ा हर LIVE अपडेट्स:

– पुणे के कोथरूड़ में प्रदर्शनकारियों ने बीच सड़क पर साइकिल जलाकर विरोध किया. इस दौरान काफी पुलिसकर्मी भी वहां मौजूद थे.

– राज्य सरकार मराठा समुदाय द्वारा आरक्षण की मांग पर सहमति जता रही है. सरकार का कहना है कि अदालत के आदेश के बाद ही सरकार इस पर फैसला ले सकती है.

– आरक्षण की मांग को लेकर कोल्हापुर से शिवसेना विधायक प्रकाश अभिटकर विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए.

– प्रदर्शनकारी महिलाओं और बच्चों को आगे कर प्रदर्शन कर रहे हैं. वह लगातार राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. 

– औरंगाबाद में मराठा समुदाय के लोग सड़कों पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस को उन्हें वहां से हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.

– बारामती में प्रदर्शनकारियों ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के घर के बाहर प्रदर्शन किया.

– ठाणे और नवी मुंबई को छोड़कर सूबे के अधिकतर जिलों में बंद का मामूली असर देखने को मिल रहा है. कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प होने की भी खबरें मिल रही हैं.

– मराठा आरक्षण की मांग को लेकर चलाए गए आंदोलन के 2 साल पूरे होने पर आज सबसे ज्यादा बंद का असर औरंगाबाद में देखने को मिला. यहां प्रदर्शनकारियों ने एक बस को आग के हवाले कर दिया.

– प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव करने की भी खबरें मिल रही हैं. पुणे के सोमवार पेठ इलाके में प्रदर्शनकारी पथराव करने की धमकी देकर जबरन बंद करा रहे हैं. सांगली के बुधगांव इलाके में मराठा संगठन के कार्यकर्ताओं ने रोड जाम कर दी. मुंबई के घाटकोपर इलाके में दुकानों को बंद करा दिया गया है. स्कूल-कॉलेज भी बंद हैं.

– पुणे के कई जिलों में प्रदर्शनकारी आरक्षण की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे हैं. कई हिस्सों में सड़कों पर चक्का जाम किया जा रहा है. जिले के सभी संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है.

Aanchal Pandey

Recent Posts

दिल्ली में प्रदूषण के आंकड़ों में हेरफेर! iTV सर्वे में लोग बोले- असलियत ज्यादा भयावह

दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…

47 minutes ago

सेंट्रल जेल में कैदी आराम से कर रहा मोबाइल पर बात, वीडियो वायरल

एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…

2 hours ago

घर पर बनाये बजार जैसा टेस्टी टोमेटो सॉस, जानें यहां रेसिपी

नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…

4 hours ago

राम चरण ने निभाया एआर रहमान से किया वादा, कहा- दरगाह से है गहरा नाता

हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…

5 hours ago

असिस्टेंट लोको पायलट के लिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड ?

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…

5 hours ago

दिल्ली की जहरीली हवा में सांस लेना 50 सिगरेट फूंकने के बराबर, घर से निकलते समय इन बातों का रखें खास ख्याल

नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…

5 hours ago