नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी नेताओं में सबसे लोकप्रिय चेहरा योगी आदित्यनाथ का हैं. वहीं उनसे 30 चुनावी सभा करने की मांग हो रही है. हिंदुत्व की लाइन पर सीएम योगी महाराष्ट्र में कई सभाएं कर सकते हैं.बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 40 लोगों के नाम शामिल किए हैं. जिसमें सबसे पहला नाम प्रधान मंत्री मोदी का है. इसके बाद अमित शाह योगी आदित्यनाथ,जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी का नाम है.
सबसे अहम बात ये है कि इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्रियों के बाद आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. मुख्यमंत्रियों में सबसे पहला नाम योगी आदित्यनाथ का है. गौर फरमाने वाली बात ये है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का नाम 15वें नंबर पर है. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शीर्ष 15 में महाराष्ट्र के केवल दो नेता का नाम हैं. बता दें नितिन गडकरी का नाम पांचवें और फडणवीस का नाम 15वें नंबर पर है.
महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री मोदी दिवाली के बाद ताबड़तोड़ रैलियां करने की तैयारी में हैं. पीएम मोदी 5 से 14 नवंबर तक महायुति के लिए रैलियां करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी की लगभग 8 दिनों तक महाराष्ट्र में ताबड़तोड़ सभाएं करेंगे. वह महाराष्ट्र के हर क्षेत्र में रैली करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी केवल बीजेपी ही नहीं महायुति के उम्मीदवारों के लिए भी वोट मांगेंगे.
ये भी पढ़े: महाराष्ट्र चुनाव के लिए उद्धव गुट ने जारी की दूसरी लिस्ट, इन्हें बनाया उम्मीदवार
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…