Maharashtra Assembly Election Results 2019 Full Updates: महाराष्ट्र में शिवसेना बीजेपी को दे सकती है 50-50 का फॉर्मूला, आदित्य ठाकरे को ढाई साल मुख्यमंत्री बनाने की शर्त

Maharashtra Assembly Election Results 2019 Live Updates, Maharashtra Vidhansabha Chunav Ke Natije: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती हुई और नतीजे घोषित किए गए. इस साल बीजेपी 288 में से 105 सीट जीत कर आगे रही. चल रही है जबकि कांग्रेस और एनसीपी काफी पीछे रही है. महाराष्ट्र में मुख्य मुकाबला भाजपा- शिवसेना गठबंधन और कांग्रेस- एनसीपी गठबंधन में होने वाला है. यहां जानिए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती से जुड़ी हर अपडेट. हम आपको बताएंगे कि किस पार्टी के खाते में कितनी सीटें आईं और कहां से कौन उम्मीदवार विधायक बनेगा.

Advertisement
Maharashtra Assembly Election Results 2019 Full Updates: महाराष्ट्र में शिवसेना बीजेपी को दे सकती है 50-50 का फॉर्मूला, आदित्य ठाकरे को ढाई साल मुख्यमंत्री बनाने की शर्त

Aanchal Pandey

  • October 24, 2019 6:52 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

मुंबई. Maharashtra Assembly Election Results 2019 Live Updates: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजे 24 अक्टूबर को जारी हो गए हैं. महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए वोटों को गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी. वोटों की गिनती शुरू होते ही चुनावी रुझान आए जिससे अंदाजा लग गया कि किस विधानसभा सीट से कौन सी पार्टी के उम्मीदवार को जीत मिल रही है. जैसे-जैसे काउंटिंग आगे बढ़ी, बीजेपी के प्रत्याशियों ने कांग्रेस और अन्य को पीछे करना शुरू कर दिया. इसी के बाद नतीजे घोषित हुए. नतीजों के मुताबिक इस साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 में सीटों में बीजेपी ने 105 सीटें जीती हैं. वहीं शिवसेना ने 56 सीट, एनसीपी ने 54 सीट, कांग्रेस ने 44 सीट और एमएनएस ने 1 सीट जीती है.

इस बार महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला रहा. भारतीय जनता पार्टी ने 150 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था, वहीं उद्धव ठाकरे की शिवसेना की ओर से 124 सीटों पर उम्मीदवार मैदान में थे. वहीं अगर कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन की बात करें तो कांग्रेस 147 सीटों और और एनसीपी 121 सीटों पर चुनाव लड़ा. कुल 288 सीटों पर 3237 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कल जारी होने वाले नतीजों से हो गया. मतदान फीसद की बात करें तो इस बार 21 अक्टूबर को हुई वोटिंग में 60.25 फीसद मतदान हुआ.

पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस बार की तरह किसी पार्टी ने चुनाव से पहले गठबंधन नहीं किया था. कुल 288 विधानसभा सीटों में भाजपा ने 122, शिवसेना ने 63, कांग्रेस ने 42 और एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बाकी सीटें अन्य छोटे दल के उम्मीदवारों के खाते में आई थीं. उस समय भाजपा और शिवसेना ने चुनाव के बाद गठबंधन किया था और भाजपा के देवेंद्र फणवीस सीएम की कुर्सी पर बैठे थे. बता दें कि मौजूदा महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को समाप्त हो जाएगा. फिलहाल इस बार के चुनावों की मतगणना थोड़ी देर में शुरू होने वाली है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से संबंधित लेटेस्ट अपडेट को आप नीचे पढ़ सकते हैं.

Maharashtra Assembly Election Results 2019 Live Updates

1:50 बजे: राकांपा अध्यक्ष, शरद पवार ने कहा, हम जल्द ही अपने समर्थकों के साथ चुनाव के बारे में कुछ बातों पर चर्चा करने के लिए एक बैठक करेंगे और अपने भविष्य की कार्रवाई तय करेंगे. हमने अपनी क्षमताओं का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश की है.

1:45 बजे: राकांपा अध्यक्ष, शरद पवार ने कहा, एक महत्वपूर्ण बात यह है कि जो लोग हमें छोड़ गए हैं, उन्हें स्वीकार नहीं किया गया है. दोषों ने उन लोगों के पक्ष में काम नहीं किया है जिन्होंने छोड़ दिया.

1:40 बजे: राकांपा अध्यक्ष, शरद पवार ने कहा, विपक्ष ने कड़ी मेहनत की है और कांग्रेस-राकांपा और सहयोगी दलों के सभी सदस्यों ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है. मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं. शक्ति आती है, शक्ति जाती है लेकिन एक कारण के लिए प्रतिबद्ध रहना महत्वपूर्ण है और हम लोगों को उनके द्वारा दिखाए गए प्यार के लिए धन्यवाद देते हैं.

1:00 बजे: नागपुर दक्षिण-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे सीएम देवेंद्र फडणवीस 8398 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं.

12:50 बजे: शिवसेना के संज राउत ने कहा, मैं उद्धव जी से मिलने जा रहा हूं. नंबर इतने बुरे भी नहीं हैं, ऐसा होता है कभी-कभी. हां हम गठबंधन के साथ जाएंगे. हमनें 50-50 फॉर्मूला पर फैसला लिया है.

12:40 बजे: मुंबई में भाजपा के राज्य कार्यालय में समारोह चल रहा है

12:35 बजे: परली निर्वाचन क्षेत्र से एनसीपी के धनंजय मुंडे भाजपा के पंकजा मुंडे से पीछे हैं.

12:30 बजे: महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनावी नतीजों के बीच बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने आईटीबीपी के कार्यक्रम को रद्द किया. सीएम भूपेंद्र सिंह हुड़्डा को दिल्ली बुलाया गया है.

12:25 बजे: गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे की हाल लगभग तय. धनंजय मुंडे पर्ली सीट पर 24 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

12:20 बजे: शिवसेना के पास महाराष्ट्र में ऐतिहासिक अवसर है. उद्धव को बस इतना तय करना है कि वो आदित्य को उपमुख्यमंत्री बनते देखना चाहेंगे या उनके चाचा राज ठाकरे साथ मुख्यमंत्री का आशीर्वाद देंगे. बाल ठाकरे ने शरद पवार की बेटी सुप्रिया सूले को राज्यसभा भेजा था. वो आदित्य ठाकरे के मुख्यमंत्री होने का बुरा नहीं मानेंगे.

12:15 बजे: महाराष्ट्र में एनसीपी छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले सतारा से सांसद शिवाजी के वंशज उदयनराजे भोसले एनसीपी से 20 हजार वोटो से पीछे चल रहे हैं.

12:10 बजे: सीएम पद को लेकर बीजेपी-शिवसेना में हो सकती है खटपट. शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी- सीएम पद को लेकर चर्चा जरूर होगी. बीजेपी को अपना प्रदर्शन देखना चाहिए.

12:05 बजे: राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस जिसने 288 में से 101 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे, वो एक भी सीट पर लीड नहीं कर रहे हैं.

12:00 बजे: महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को लेकर चल रही कशमकश के बीच शिवसेना प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने एक शेर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है

‘कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती.’

11:50 बजे: शरद पवार की पार्टी एनसीपी की स्थिति 2014 के मुकाबले बेहतर हुई है. एनसीपी 27 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. एनसीपी नेता शरद पवार ने चुनाव प्रचार में पूरी जान लगा दी थी जिसका असर देखने को मिल रहा है

11:45 बजे: कोठरूड से बीजेपी स्टेट प्रेसीडेंट चंद्रकांत पाटिल एमएनएस के किशोर शिंदे से 10 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. शिरडी से बीजेपी सरकार के मंत्री राधाकृष्णा विकहे 26 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. पूर्व सीएम अशोक चव्हाण भोखर सीट से 16900 वोटों से आगे चल रहे हैं

11:35 बजे: देवेंद्र फडणवीस नागपुर साउथ वेस्ट सीट से अपने प्रतिद्वंदी आशीष देशमुख से 5 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं

11:30 बजे: शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा शिवसेना बीजेपी गठबंधन की ही बनेगी सरकार, सरकार के अंदर दोनों पार्टियां को मिलेगी बराबर जिम्मेदारियां

11:25 बजे: महाराष्ट्र में 11 बजे के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी 98, शिवसेना 60, कांग्रेस 39 और एनसीपी 53 सीट पर आगे चल रही है

11:19 बजे: बारामती सीट से अजीत पवार 42,968 वोटों से आगे चल रहे हैं. अजीत पवार की जीत लगभग तय मानी जा रही है

11:17 बजे: गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे पर्ली सीट से लगातार पिछड़ रही हैं. उनके चचेरे भाई धनंजय मुंडे 6870 वोट से आगे चल रहे हैं

11:15 बजे: कांग्रेस नेता अजीत पवार पुणे की बारामती सीट पर बीजेपी के गोपीनाथ पडालकर से 18000 वोटों के बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं

11:14 बजे: शरद पवार के पड़पोते रोहित पवार कामखेड़ सीट से आगे चल रहे हैं, उनके मुकाबले बीजेपी के राम शिंदे पीछे चल रहे हैं

11:12 बजे: विलासरॉव देशमुख के बेटे और अभिनेता रितेश देशमुख के भाई आशीष देशमुख नागपुर साउथ वेस्ट सीट से पीछे चल रहे हैं. उनके प्रतिद्वंदी सीएम देवेंद्र फडणवीस 4416 वोट से आगे चल रहे हैं.

11:10 बजे: महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे तजुर्बेकार नेता शरद पवार की पार्टी एनसीपी अच्छा प्रदर्शन करती नजर आ रही है. एनसीपी 51 सीटों पर आगे चल रही है. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार 1:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं

11:05 बजे: 9वें राउंड की वोटिंग के बाद पंकजा मुंडे बीड़ जिले की पर्ली सीट से लगातार पिछड़ती जा रही हैं. गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा फडणवीस सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं

10:50 बजे: महाराष्ट्र में बीजेपी 100 के आंकड़े के करीब मगर बहुमत से काफी पीछे. शिवसेना 61 सीटों पर बढ़त के साथ किंगमेकर की भूमिका में आ सकती है. शिवसेना ने कहा है कि गठबंधन जारी रखने की एक ही शर्त होगी कि आदित्य ठाकरे को सीएम बनाया जाए

10:40 बजे: रूझाने के मुताबिक बीजेपी 99 सीट पर आगे चल रही है जबकि शिवसेना 61 सीटों पर आगे चल रही है. 51 सीटों पर शरद पवार की पार्टी एनसीपी आगे चल रही है. चौथे नंबर पर कांग्रेस है जो 40 सीट पर आगे चल रही है.

10:35 बजे: महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे तजुर्बेकार नेता शरद पवार की पार्टी एनसीपी अच्छा प्रदर्शन करती नजर आ रही है. एनसीपी 51 सीटों पर आगे चल रही है.

10:30 बजे: महाराष्ट्र का चुनावी परिणाम बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को बदल सकता है. 2014 में बीजेपी 122 सीटे जीती थी जबकि शिवसेना 63 सीटों पर विजयी रही थी. इस तरह बीजेपी ने सरकार में बड़े भाई की भूमिका निभाई थी. हालांकि शिवसेना बीच बीच में कई बार बीजेपी पर हमलावर रही है.

10:20 बजे: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि महाराष्ट्र और हरियाणा दोनों जगह बीजेपी सरकार बनाने जा रही है

10:15 बजे: युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे वर्ली सीट से 11,000 वोटों से आगे चल रहे हैं. पंकजा मुंडे 4 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं

10:10 बजे: महाराष्ट्र में अभी तक के रूझान

घाटकोपर ईस्ट- पराग शाह (बीजेपी) आगे

बांद्रा ईस्ट- विश्वनाथ महादेश्वर (शिवसेना) आगे

सियोन कोलीवाड़ा- कैप्टन तमिल सेलवम (बीजेपी) आगे

वडाला- कालीदास कोलांबकर (बीजेपी) आगे

महीम – सदा सरगांवकर (शिवसेना) आगे

वर्ली- आदित्य ठाकरे (शिवसेना) आगे

दहिसर- मनीषा चौधरी (शिवसेना) आगे

मघधाना- प्रकाश सुरवे (शिव सेना) आगे

मुलुंद- मिहीत कोटे (बीजेपी) आगे

विकरोली- सुनील राउत (शिवसेना) आगे

दिनदोषी- सुनील प्रभु (शिवसेना) आगे

कांदीवली- अतुल भटखालकर (बीजेपी) आगे

10:07 बजे: नागपुर साउथ वेस्ट सीट से चुनाव लड़ रहे सीएम देवेंद्र फडणवीस तीसरे राउंड के वोटों की गिनती के बाद 7493 वोटों से आगे चल रहे हैं

10:05 बजे: देवेंद्र फडणवीस सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे अपने चचेरे भाई धनंजय मुंडे से 4 हजार वोटों से पीछे चल रही है

10:00 बजे: महाराष्ट्र में किंग मेकर की भूमिका में नजर आ रही है शिवसेना. पार्टी ने आदित्य ठाकरे को सीएम बनाने की मांग रख दी है. अगर शिवसेना आदित्य ठाकरे को सीएम बनाने की शर्त पर एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिला लेती है तो तीनों पार्टियां मिलकर सरकार बना सकती है.

10:00 बजे: बारामती सीट से बीजेपी उम्मीदवार गोपीचंद पडालकर के मुकाबले एनसीपी नेता अजीत पवार 18000 वोटों के बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं.

09:50 बजे: महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना के बीच सीएम पद को लेकर खींचतान शुरू हो गई है. हालांकि बीजेपी राज्य में अकेले दम पर सरकार बनाने की तरफ बढ़ रही है लेकिन शिवसेना उद्धव ठाकरे के नाम पर जोर दे रही है

09:45 बजे: महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल पुणे की कोठरुड सीट से 12,500 वोटों से आगे चल रहे हैं. पाटिल को 2013 में पार्टी का राज्य उपाध्यक्ष बनाया गया था

09:35 बजे: महाराष्ट्र में भाजपा 80 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि शिवसेना 42 पर आगे चल रही है. राकांपा 40 सीटों पर आगे है और कांग्रेस 34 पर आगे है. कम से कम कागज पर, संख्या राकांपा-कांग्रेस-सेना गठबंधन की संभावना को दर्शाती रही है.

09:30 बजे: ऊपर-नीचे होते हुए देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर नागपुर दक्षिण पश्चिम से आगे बढ़ रहे हैं.

09:25 बजे: महाराष्ट्र में भाजपा 21 निर्वाचन क्षेत्रों में, शिवसेना 15 निर्वाचन क्षेत्रों में, कांग्रेस 5 निर्वाचन क्षेत्रों में और राकांपा 13 निर्वाचन क्षेत्रों में आगे है.

09:20 बजे: परिणाम ने एक नया मोड़ ले लिया है. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस अब नागपुर दक्षिण पश्चिम में पीछे चल रहे हैं. पहले ही शिवसेना सीएम के लिए आदित्य ठाकरे के नाम पर दबाव बना रही है.

09:15 बजे: भाजपा के विखे पाटिल राधाकृष्ण एकनाथराव मतगणना के पहले दौर के बाद शिरडी विधानसभा क्षेत्र से 6313 मतों से आगे.

09:10 बजे: आदित्य ठाकरे निर्वाचन क्षेत्र वर्ली में वर्तमान में आगे तल रहे हैं. शिवसेना ने तेजी से अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. संजय गुप्ता का कहना है कि शिवसेना पार्टी आदित्य ठाकरे को सीएम बनाना चाहती है. उन्होंने कहा, पिछले चुनावों के बीच अंतर और यह है कि हम अच्छा कर रहे हैं.

09:05 बजे: पोस्टल बैलेट काउंटिंग में देवेंद्र फडणवीस 2,560 वोटों से आगे चल रहे हैं. नागपुर साउथ वेस्ट सीट से चुनाव लड़ रहे देवेंद्र फडणवसी. सीएम फडणवीस ने कहा था कि उन्हें भरोसा है कि बीजेपी गठबंधन जीतेगा

09:00 बजे: शुरूआती रूझान पोस्टल बैलेट के होते हैं. ईवीएम से गिनती करीब एक घंटे बाद ही शुरू होती है. यानी अबतक जो रूझान दिखाई दिए हैं वो बदल भी सकते हैं क्योंकि ईवीएम से वोटों की गिनती अब जाकर या तो शुरू हुई होगी या होने वाली होगी.

8:55 बजे: पंकजा मुंडे अपने ही चचेरे भाई धनंजय मुंडे से पीछे चल रही हैं जो एनसीपी के टिकट पर लड़ रहे हैं

8:50 बजे: कांग्रेस नेता कांबले रंजीत प्रताप राव देवली सीट से आगे चल रहे हैं. चंद्रकांतदाड़ा पाटिल कोठरूड सीट से आगे चल रहे हैं. बारामती सीट से अजीत पवार आगे चल रहे हैं

8:47 बजे: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी परिणीती शिंदे सोलापुर सिटी सेंट्रल सीट से आगे चल रही हैं. परिणीति सोलापुर सीट से विधायक हैं.

8:45 बजे: शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि वो आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनता हुआ देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी बिना शिवसेना के समर्थन के राज्य में सरकार नहीं बना पाएगी.

8:42 बजे: वरिष्ठ बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे पीछे चल रही हैं. फडणवीस सरकार में महिला विकास मंत्री हैं पंकजा मुंडे. पंकजा पर्ली सीट से चुनाव लड़ रही हैं.

8:40 बजे: शरद पवार के पड़पोते रोहित पवार करजात जमकेड़ सीट से आगे चल रहे हैं. शुरूआती रूझानों में अजीत पवार भी बारामती सीट से आगे चल रहे हैं.

8:37 बजे: महाराष्ट्र में 144 सीटों का रूझान सामने आया. बीजेपी गठबंधन 103, कांग्रेस गठबंधन 40 सीट और अन्य दो सीटों पर आगे चल रही है.

8:33 बजे: महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन 63 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन 22 सीटों पर आगे चल रही है. महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए 45 सीटों की जरूरत है.

8:28 बजे: एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन 15 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी- शिवेसना भवन में लड्डू बनने शुरू हो गए हैं. कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगना भी शुरू हो गया है.

8:25 बजे: महाराष्ट्र में दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी और बीजेपी प्रत्याशी पंकजा मुंडे पर्ली सीट से आगे चल रही हैं जबकि एनसीपी के रोहित परवार मावेल सीट से आगे चल रहे हैं. बीजेपी शिवसेना गठबंधन 32 सीटों पर आगे चल रही है.

8:20 बजे: शुरूआती रूझानों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन आगे चल रहा है. वर्ली सीट से आदित्य ठाकरे आगे चल रहे हैं जबकि नागपुर साउथ वेस्ट सीट से सीएम देवेंद्र फडणवीस आगे चल रहे हैं

8:15 बजे: शिवसेना दफ्तर में भी शुरू हुई जश्न की तैयारियां, शिवसेना भवन पर पार्टी का बड़ा झंडा लगाया जा रहा है

8:11 बजे: महाराष्ट्र की 19 सीटों के रूझान सामने आ गए हैं जिसमें ज्यादातर पर बीजेपी आगे चल रही है. वर्ली सीट से आदित्य ठाकरे आगे चल रहे हैं

8:10 बजे: वोटों की गिनती शुरू होते ही बीजेपी को बढ़त के संकेत. महाराष्ट्र की दो सीटों पर बीजेपी आगे

8:05 बजे: कोलाबा मतदान केंद्र पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. पहला रूझान थोड़ी देर में आएगा

8:00 बजे: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की 288 सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू. थोड़ी देर में पहला रूझान आएगा

7:50 बजे: महाराष्ट्र के मतदान केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू होने वाली है. कोलाबा पोलिंग स्टेशन पर सभी अधिकारी मौजूद हैं

7:45 बजे: महाराष्ट्र में बीजेपी दफ्तर के भीतर लड्डू बनने शुरू हो चुके हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं में अभी से जश्न का माहौल दिखाई दे रहा है. राज्य के बीजेपी दफ्तर के बाहर देवेंद्र फडणवीस और पीएम मोदी के बड़े बड़े पोस्टर नजर आ रहे हैं

7:35 बजे: मतदान केंद्रों पर अधिकारी पहुंच चुके हैं. बस कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू होगी. मतगणना केंद्रों के बाहर भारी संख्या में सुरक्षाबल मौजूद हैं

7:25 बजे: बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस का चुनाव प्रचार खासा कमजोर रहा. राहुल गांधी ने कुल 7 रैलियों को संबोधित किया जबकि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक भी रैली को संबोधित नहीं किया. हरियाणा में उनकी एक रैली होनी थी वो भी आखिरी वक्त में रद्द होग गई

7:15 बजे: महाराष्ट्र में बीजेपी ने धुंआधार चुनाव प्रचार किया है. पीएम मोदी ने हरियाणा और महाराष्ट्र की 16 रैलियों को संबोधित किया था जबकि बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने 25 रैलियों को संबोधित किया था.

7:05 बजे: शिवसेना की तरफ से आदित्य ठाकरे डिप्टी सीएम के उम्मीदवार हो सकते हैं जो ठाकरे परिवार से पहली बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं. शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे से लेकर उद्धव ठाकरे तक किसी ने चुनाव नहीं लड़ा था

7:00 बजे: बीजेपी एलान कर चुकी है कि एनडीए गठबंधन जीतता है तो सीएम देवेंद्र फडणवीस ही दोबारा मुख्यमंत्री होंगे. शिवसेना को डिप्टी सीएम पद का प्रस्ताव दिया गया है.

6:50 बजे: शिवसेना से रिश्तें तनावपूर्ण होने के बावजूद बीजेपी ने महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ गठबंधन किया है. दोनों पार्टियां 2014 में एक दूसरे से अलग हो गई थी. दोनों में से किसी पार्टी को इस दौरान बहुमत नहीं मिला था.

6:45 बजे: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर 21 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी. महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन में हैं. बीजेपी 150 सीटों पर जबकि शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए 145 सीटों की जरूरत है. फिलहाल बीजेपी और शिवसेना के पास 217 सीटे हैं.

6:40 बजे: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर 21 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी. महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन में हैं. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन है

6:35 बजे: महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए सुबह आठ बजे से गिनती शुरू हो जाएगी. सवा आठ बजे तक पहला रूझान आने की उम्मीद है. इंडिया न्यूज की वेबसाइट इनखबर आपको महाराष्ट्र चुनाव से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अप्डेट देता रहेगा.

6:30 बजे: 11 एक्जिट पोल में महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 211 सीटों मिलने का अनुमान है. एक्जिट पोल का अनुमान है कि कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को 64 सीटें मिल सकती है. हालांकि एग्जिट पोल के मुताबिक एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन को पिछली बार की मुकाबले 8 से 10 सीटों का फायदा होगा.

Tags

Advertisement