मुंबई. Maharashtra Assembly Election 2019: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. राज्य की 288 विधानसभा सीटों के लिए वोटों को गिनती शुरू हो चुकी है. कई सीटों पर शुरुआती रुझान में बीजेपी-शिवसेना का गठबंधन आगे चल रहा है. वहीं कांग्रेस और एनसीपी काफी पीछे चल रही है. अन्य पार्टी जैसे- महाराष्ट्र नव निर्माण सेना और एआईएमआईएम का खाता नहीं खुल सका है. देखने वाली बता होगी कि क्या इस बार भाजपा के देवेंद्र फडणवीस अपने दम पर सरकार बनाएंगे या फिर उनके सामने उद्धव ठाकरे की शिवसेना का दबदबा बढ़ेगा.
बता दें कि इस बार महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ेने का फैसला किया है. वहीं दूसरी ओर भाजापा के विजयी रथ को रोकने के लिए राहुल गांधी की कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी ने गठबंधन किया है. राज्य की कुल 288 सीटों में से भाजपा ने 150 और उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने 124 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. तमाम एग्जिट पोल में भाजपा-शिवसेना गठबंधन को 200 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है. वही कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को मात्र 80 से 90 सीटों पर जीत मिल सकती है. वोटों की गिनती के बाद कांग्रेस की हालत एनसीपी से बुरी होती दिख रही है. पिछले चुनाव में भाजपा और शिवसेना ने गठबंधन नहीं किया था. बिना गठबंधन के भाजपा ने काफी बढ़िया प्रदर्शन किया था और शिवसेना के मुकाबले दोगुना सीटों पर जीत दर्ज की थी.
पिछले विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भाजपा और शिवसेना ने गठबंधन की सरकार बनाई थी. पिछले विधानसभा चुनाव में कुल 288 विधानसभा सीटों में भाजपा को 122, शिवसेना को 63, कांग्रेस को 42 और एनसीपी को 41 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं बहुजन विकास आघाडी और पिजंट एंड वर्कर्स पार्टी के खाते में 03-03 सीटें आई थीं. इसके अलावा असुदद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम पार्टी ने भी दो सीटों पर जीत का स्वाद चखा था. ऐसे में अब देखना होगा कि क्या भाजपा को इस बार शिवसेना के साथ गठबंधन का फायदा मिलेगा या नहीं. वहीं राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नविनिर्माण सेना, (MNS) को इस बार के चुनाव में मायूसी का सामना करना पड़ सकता है. इसके देखने वाली बात होगी कि क्या असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM इस बार दो सीटों से आगे बढ़ पाएगी या नहीं. रुझानों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलते दिख रहा है.
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…