महाराष्ट्र: अजित पवार ने लू से हुई मौतों के लिए सरकार को ठहराया जिम्मेदार, 20-20 लाख मुआवजा देने की मांग

मुंबई। महाराष्ट्र के नवी मुंबई में रविवार को एक सम्मान समारोह में लू लगने 11 की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसे लेकर राज्य की शिंदे सरकार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर है। एनसीपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने लू से हुई मौतौं के लिए शिंदे-बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में इस मामले की जांच कराने की मांग की है।

गैर-इरादत हत्या का मामला दर्ज हो-पवार

अजित पवार ने पत्र में लिखा है कि हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया जाए। इसके साथ ही एनसीपी नेता ने मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये और प्रभावितों के लिए 5 लाख रुपये और मुफ्त इलाज की मांग की है।

खुले आसमान के नीचे बैठने की थी व्यवस्था

बता दें कि रविवार को नवी मुंबई के खारघर के एक बड़े मैदान में यह कार्यक्रम हुआ था। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चला था। इस दौरान चिलचिलाती धूप थी, दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री था। महाराष्ट्र भूषण कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने समाजसेवी दत्तात्रेय नारायण को अवार्ड दिया। इस कार्यक्रम में लाखों लोग शामिल हुए थे। कार्यक्रम को देखने और सुनने के लिए ऑडियो और वीडियो फैसिलिटी का पूरा प्रबंधन किया गया था। हालांकि भयंकर गर्मी में लोगों के बैठने के लिए खास इंतजाम नहीं था। खुले आसमान के नीचे लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में धूप और गर्मी की वजह से कई लोगों की तबियत खराब हो गई।

लोगों को चक्कर आने लगे, तबियत बिगड़ी

जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र भूषण कार्यक्रम को सुबह 10.30 बजे खत्म होना था, लेकिन ये दोपहर एक बजे तक चला। इसके बाद लाखों की संख्या आए लोगों को निकालने में काफी समय लगा। इस दौरान डिहाइड्रेशन की वजह से कई लोगों को चक्कर आने लगा और उनकी तबियत बिगड़ने लगी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 11 लोगों की मौत हो गई। अभी 25 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है, जिनमें से कुछ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें-

कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा के करीबी सहयोगी ने JDS जॉइन की, बीजेपी से नहीं मिला था टिकट

Karnataka Elections: राहुल गांधी बोले- PM मोदी ने अडानी को हजारों करोड़ दिए, हम कर्नाटक के लोगों की मदद करेंगे

Tags

ajit pawardeaths due to heat waveeknath shindeheatstrokeloomaharashtraMaharashtra Bhushan Award ceremonyएकनाथ शिंदेमहाराष्ट्रमहाराष्ट्र भूषण अवार्ड सेरेमनी
विज्ञापन