महाराष्ट्र: गोरेगांव में 7 मंजिला इमारत में आग लगने से 46 लोग झुलसे, 6 की मौत

मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के गोरेगांव स्थित आज़ाद नगर के समर्थ नामक 7 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई. जिसमें 46 लोग घायल हो गए हैं, जबकि 6 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि 2 लोगों की हालत गंभीर है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसके अलावा इस घटना में 4 कार और 30 बाइक जलकर राख हो गए हैं।

पार्किंग एरिया में लगी आग

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इमारत की पार्किंग में पार्क किए हुए 4 कार समेत 30 से अधिक बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई है. वहीं फायर ब्रिगेड की दस से अधिक गाडियों की सहायता से आग पर काबू पाया जा सका है. फिलहाल इमारत और पार्किंग में कूलिंग का काम चल रहा है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इमारत के पार्किंग में काफी पुराना कपड़ा रखा हुआ था और इसी में आग लगी होगी। आग लगने के कुछ ही देर बाद पूरे पार्किंग और इमारत की पहली और दूसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया।

इस हादसे में कुल 46 लोग घायल हुए और इन सभी घायलों को दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. वहीं एचबीटी अस्पताल में लाए गए घायलों में से 6 लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई है जिनमें 3 महिलाएं, 2 बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं. वहीं 25 घायलों का एचबीटी अस्पताल में इलाज चल रहा है जिनमें 13 महिलाएं और 12 पुरुष शामिल हैं। इसके अलावा कूपर अस्पताल में 15 लोग भर्ती हैं जिनमें 9 महिलाएं और 6 पुरुष शामिल हैं।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

Fire in GoregaonFire Incident in MumbaiGoregaon Fire NewsGoregaon fire updateSamarth Building in Goregaonगोरेगांव में आगमुंबईसमर्थ बिल्डिंग
विज्ञापन