महाराष्ट्र में जहरीला पानी पीने से 14 लोगों की मौत हो गई. जबकि 38 लोगों को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है. इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि एक 250 फुट बोरवेल से निकलने वाले दुषित पानी की वजह से गांव के लोगों की मौत हो रही है.
यवतमाल: महाराष्ट्र के एक गांव से दुखद खबर सामने आई है जहां जहरीला पानी पीने से 14 लोगों की मौत हो गई. वहीं करीब 38 लोगों को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है. इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि एक 250 फुट बोरवेल से निकलने वाले दुषित पानी की वजह से गांव के लोगों की मौत हो रही है. इस बात की शिकायत पहले भी स्थानीय प्रशासन से की जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला यवतमाल जिले के एक गांव का है. जहरीला पानी पीने से 14 लोगों की मौत हो गई और 38 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं. उन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आचार्य विनोबा भावे ग्रामीण हॉस्पिटल के डॉ. अभ्यूदय मेघे ने बताया कि इस मामले में 38 लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं जिनमें करीब 13 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉ. अभ्यूदय मेघे ने बताया कि सभी में किरेटिन की ज्यादा मात्रा पाई गई है. पानी में नाइट्रेट की मात्रा भी ज्यादा मिली है.
Locals allege that 14 people have died due to toxins present in the water in a 250-ft borewell in Maha Village of Yavatmal. 38 people have been admitted in the hospital & are being currently treated. #Maharashtra pic.twitter.com/QfGbqNjeVw
— ANI (@ANI) March 13, 2018
वहीं ग्रामीणों का इस मामले में कहना है कि जहरीले पानी की शिकायत उन्होंने काफी पहले ही स्थानीय प्रशासन से की थी लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई. यहां तक पानी के जांच तक के लिए कोई नहीं आया. लोगों के मरने पर भी प्रशासन चुप बैठा रहा. आपको बता दें कि बीते साल यवतमाल में जहरीले कीटनाशक की चपेट में आकर 20 किसानों की जान गई थी. इसके साथ ही करीब 700 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
महाराष्ट्र : किसान आंदोलन की वो फोटो जिन्होंने देश को हिलाकर रख दिया