लखनऊ। उत्तर प्रदेश के महराजगंज (Maharajganj) जनपद से बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक दारोगा को सर्किल ऑफिसर से छुट्टी मांगना महंगा पड़ गया. जानकारी के मुताबिक ये महराजगंज के निचलौन थाना क्षेत्र की है. जहां तैनात सब इंस्पेक्टर लल्लन राम ने बीमारी का हवाला देकर सीओ से छुट्ठी मांगी थी. लेकिन सीओ साहब ने छुट्टी की जगह सब इंस्पेक्टर को 10 दिन की छुट्टी के साथ-साथ रिटायरमेंट का भी आदेश जारी कर दिया. इस आदेश के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के मुताबिक निचलौल थाना क्षेत्र में तैनात सब इंस्पेक्टर लल्लन राम ने सर्किल ऑफिसर सुनील दत्त दुबे से छुट्टियां मांगी थीं. उन्होंने एक प्रार्थना पत्र लिखकर बताया कि मुझे घबराहट हो रही है और मेरा हाल ही में कैंसर का ऑपरेशन हुआ है. दरअसल, सब इंस्पेक्टर को डॉक्टर ने बेड रेस्ट करने को कहा है. ऐसी स्थिति में 10 दिन की छुट्टी की मांग की गई थी. लेकिन क्षेत्राधिकारी ने सब इंस्पेक्टर को 10 दिन के छुट्टी के साथ ही अनिवार्य सेवानिवृत्ति का आदेश जारी कर दिया.
बता दें कि सीओ के इस आदेश की खबर सुनकर हर कोई हैरान रह गया. जिसके बाद ये मामला हाई प्रोफाइल बन गया. जानकारी मिलते ही एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया. एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने इस मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंप दी है.
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…