महंत करता था गंदा काम, मोबाइल में 300 से ज्यादा वीडियो थें, मां-बेटी की पड़ी नजर तो उड़ गए होश….

नई दिल्ली: महंत शब्द अपने आप में एक बड़ा शब्द है. क्योंकि वो लोगों को अच्छाई और बुराई के बार में बताते हैं. लोग उनकी बाते को मानते भी हैं. लेकिन अगर महंत भक्ति के आड़ में गलत करने लगे, तो आप क्या कहेगें.. जी हां.. इसी तरह का मामला गाजियाबाद से सामने आया है. […]

Advertisement
महंत करता था गंदा काम, मोबाइल में 300 से ज्यादा वीडियो थें, मां-बेटी की पड़ी नजर तो उड़ गए होश….

Zohaib Naseem

  • July 2, 2024 10:59 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: महंत शब्द अपने आप में एक बड़ा शब्द है. क्योंकि वो लोगों को अच्छाई और बुराई के बार में बताते हैं. लोग उनकी बाते को मानते भी हैं. लेकिन अगर महंत भक्ति के आड़ में गलत करने लगे, तो आप क्या कहेगें.. जी हां.. इसी तरह का मामला गाजियाबाद से सामने आया है.

जहां महंत ने गंगनहर घाट के पास चेंजिंग रुम में सीसीटीवी कैमरा लगवाया हुआ था. इस सीसीटीवी के जरिए महंत नहाती हुई, हर लड़कियों का नहाते हुए वीडियो देखा करता था.

 

कपड़ा बदल रही थी

 

एक दिन एक महिला अपनी 14 साल की बेटी के साथ कपड़ा बदल रही थी, तभी महिला की नजर चेंजिंग रूम के एक कोने में पड़ी. महिला को चेंजिंग रूम में एक छिपा हुआ कैमरा दिखा. महिला और बेटी ने अपने आपको बचाव करने लगी, ताकि कैमरे में उसकी वीडियो न आती हो.

लेकिन तब-तक बहुत देर हो चुकी थी, दोनों का कैमरे में वीडियो रिकॉर्ड हो चुका था. बता दें कि महिला तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुंचकर इस बात की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मोएना किया. वहीं महंत को गिरफ्तार किया गया.

 

कपड़ा बदल रही थी

 

महिला ने पुलिस को दिए गए बयान में कहा कि, वह 21 मई को अपनी 14 साल की बेटी के साथ चेंजिंग रूम में कपड़ा बदल रही थी. तभी मेरी नजर छुपा कर रखी हुई सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी. इसको देखते ही मेरे होश उड़ गए. महिला की शिकायत पर गाजियाबाद पुलिस ने 23 मई को मामला दर्ज किया और जांच करनी शुरू कर दी.

जांच के दौरान पता चला कि, चेंजिंग रूम में सीसीटीवी कैमरा है, जो महंत के मोबाइल से कनेकट था. महंत कही भी रह कर वीडियो को देख सकता था. जब पुलिस ने महंत का मोबाइल देखा, तो उसमें 300 से ज्यादा वीडियो थें.

 

महंत फरार है

 

वहीं पुलिस ने मोबाइल को लैब में जांच करने के लिए भेजा है, ताकि पता चल सके कि, महंत ने कितने वीडियो को डिलीट किया है. कहा जा रहा है कि महंत फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस गाजियाबाद के साथ-साथ  हरिद्वार, मुजफ्फरनगर और प्रयागराज में भी खोज रही है.

महंत पुलिस को बार-बार चकमा दे कर फरार हो रहा है. इससे तंग आकर गाजियाबाद पुलिस ने महंत को पकड़वाने के लिए 25 हजार का इनाम भी रख दिया है.

 

 

ये भी पढ़ें: भाई ने ही लूटी बहन की इज्जत, गंदी हरकत करने का बनाया वीडियो, जीजा ने भी डाली बुरी नज़र, पढ़कर उड़ जाएंगे होश….

 

Advertisement