• होम
  • राज्य
  • खत्म हो गया महाकुंभ उजड़ गया टेंट फिर भी नहीं रुक रहे हिंदू, सुबह-सुबह संगम में डुबकी लगाने टूट पड़ी सनातनी महिलाएं

खत्म हो गया महाकुंभ उजड़ गया टेंट फिर भी नहीं रुक रहे हिंदू, सुबह-सुबह संगम में डुबकी लगाने टूट पड़ी सनातनी महिलाएं

महाकुंभ खत्म हो गया है तो टेंट उखड़ने लगा है। बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया जा रहा। हालाँकि लोग अभी भी स्नान करने पहुँच रहे हैं।

Prayagraj Mahakumb
inkhbar News
  • February 28, 2025 11:22 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

प्रयागराज। प्रयागराज में 45 दिनों तक लगे महाकुंभ का समापन हो गया है। इतने दिनों तक श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ रही। लगभग 66 करोड़ लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई। राष्ट्रपति मुर्मू से लेकर पीएम मोदी, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी तक डुबकी लगाने पहुंचे। बॉलीवुड के बड़े स्टार अक्षय, कटरीना, विक्की, सुनील शेट्टी, प्रीति जिंटा सब महाकुंभ में नजर आए।

संगम में डुबकी लगा रहे लोग

अब जब महाकुंभ खत्म हो गया है तो टेंट उखड़ने लगा है। बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया जा रहा। हालाँकि लोग अभी भी स्नान करने पहुँच रहे हैं। आज सुबह-सुबह संगम तट पर बड़ी संख्या में महिलाएं स्नान करती हुई देखी गईं। लोगों की आस्था महाकुंभ को लेकर अभी भी कम नहीं हुआ है। भारी भीड़ लगी हुई है।आस्थावान लोग अभी भी पवित्र डुबकी लगाने पहुंच रहे।

पीएम ने मांगी माफ़ी

कल प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ के समापन पर भावुक पोस्ट लिखा। पीएम ने गंगा मैया-युमना मैया से माफ़ी मांगी। जनता से माफ़ी मांगी कि इतना बड़ा आयोजन था, इसमें कोई भूल-चूक हो गई हो तो इसके लिए माफ़ कर दें। प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम योगी की भी तारीफ की और कहा कि उन्होंने सफलतापूर्वक इसे पूरा कर दिया। भारत के लोग बिना किसी निमंत्रण के प्रयागराज चल दिए। दुनिया ने सनातन की झलक देखी।

 

हलाला से परेशान होकर रिद्धि बन गई रहीमा, इस्लाम छोड़कर हिंदू युवक से रचाई शादी, अब घूम-घूमकर पढ़ रही गायत्री मन्त्र

किराये का कमरा लेकर यौन संबंध बना रहे दो मुसलमानों को लोगों ने पकड़ा, मुल्लानी ने कोड़े मारकर उधेड़ दी चमड़ी