• होम
  • राज्य
  • फालतू है महाकुंभ! नई दिल्ली रेलवे हादसे पर बोलते हुए फिसल गई लालू यादव की जुबान, देखें VIDEO

फालतू है महाकुंभ! नई दिल्ली रेलवे हादसे पर बोलते हुए फिसल गई लालू यादव की जुबान, देखें VIDEO

लालू यादव ने महाकुंभ को बेकार बताया है और कहा है कि इसका कोई मतलब नहीं है। वे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुंभ बेकार है, इसका कोई मतलब नहीं है।

lalu yadav
inkhbar News
  • February 16, 2025 2:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीती रात भगदड़ मचने से 18 लोगों की मौत हो गई। इस मामले पर सियासत गरमा गई है। पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भगदड़ मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। यह रेलवे की कुव्यवस्था है जिसकी वजह से इतने लोगों की जान चली गई। रेल मंत्री को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। कुंभ का कोई मतलब नहीं है। कुंभ फालतू है। आपको बता दें फिलहाल रेलवे ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।

कैसे मची भगदड़

भारतीय रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल यात्रियों को 1 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है। आपको बता दें कि शनिवार देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर उस समय भगदड़ मच गई जब प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह यात्रियों के बीच फैल गई। हादसे के बाद रेलवे ने प्लेटफॉर्म पर भीड़ का दबाव कम करने के लिए चार विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की।

 हादसे की जांच शुरू 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की जांच के लिए दो सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। इसमें उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक नरसिंह देव के नेतृत्व में प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त पंकज गंगवार शामिल हैं। रेल मंत्रालय के अनुसार समिति ने अपनी जांच शुरू कर दी है और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मौजूद सभी वीडियो फुटेज को पूरी तरह सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ेंः CM योगी का ऐलान: 26 फरवरी तक नहीं होगी वाराणसी घाटों पर गंगा आरती, लेकिन क्यों?

जान बचाने के लिए भीख मांगते रहे लोग, घर में दुबक कर बैठा था अफसर, भगदड़ को कहा अफवाह