लखनऊ। मऊ के पूर्व विधायक माफिया मुख्तार की आजमगढ़ के एमपी-एमएलए कोर्ट में शुक्रवार को पेशी नहीं हो पाई। दोनों मामलों में पेशी के लिए न्यायाधीश ओम प्रकाश वर्मा ने अगली तारीख दी है। हत्या के मामले में जहां 27 जून तो वहीं गैंगस्टर के मामले में 26 जून की तारीख दी गई है। बता […]
लखनऊ। मऊ के पूर्व विधायक माफिया मुख्तार की आजमगढ़ के एमपी-एमएलए कोर्ट में शुक्रवार को पेशी नहीं हो पाई। दोनों मामलों में पेशी के लिए न्यायाधीश ओम प्रकाश वर्मा ने अगली तारीख दी है। हत्या के मामले में जहां 27 जून तो वहीं गैंगस्टर के मामले में 26 जून की तारीख दी गई है। बता दें कि तरवां के ऐराकला गांव में हुए मजदूर हत्याकांड और गैंगस्टर के मामले में मुकदमा एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहा है।
साल 2014 में तरवां थाना क्षेत्र के ऐराकला में सड़क ठेके के विवाद को लेकर ठेकेदार पर माफिया मुख्तार अंसारी के लोगों ने जानलेवा हमला किया था। इस हमले में दो मजदूर घायल हुए थे, जिसमें इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई थी। इस मामले में ठेकेदार की तहरीर पर मुख्तार समेत उसके लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
बता दें कि ये पूरा मामला एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहा था। इसी मामले में पुलिस ने गैंगस्टर की भी कार्रवाई की। आज शुक्रवार दोनों मामलों में सुनवाई थी, जिसमें मुख्तार की बांदा जेल से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए पेशी थी। अधिवक्ताओं की हड़ताल की वजह से न्यायालय बैठने के बाद भी चल नहीं सका।