Atiq Ahmed: राजस्थान के कोटा की ओर बढ़ रहा माफिया अतीक का काफिला, शाम तक पहुंच जाएगा साबरमती जेल

नई दिल्ली। उमेश पाल अपहरण केस में प्रयागराज की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट ने माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई। इसके बाद यूपी पुलिस उनको साबरमती जेल जाने के लिए रवाना हो गई। इस समय माफिया अतीक अहमद का काफिला राजस्थान में है और कोटा शहर पहुंचने वाला है। अतीक समेत तीन को उम्रकैद […]

Advertisement
Atiq Ahmed: राजस्थान के कोटा की ओर बढ़ रहा माफिया अतीक का काफिला, शाम तक पहुंच जाएगा साबरमती जेल

SAURABH CHATURVEDI

  • March 29, 2023 10:41 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। उमेश पाल अपहरण केस में प्रयागराज की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट ने माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई। इसके बाद यूपी पुलिस उनको साबरमती जेल जाने के लिए रवाना हो गई। इस समय माफिया अतीक अहमद का काफिला राजस्थान में है और कोटा शहर पहुंचने वाला है।

अतीक समेत तीन को उम्रकैद की सजा

बता दें कि प्रयागराज की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट ने 28 अगस्त यानी कल माफिया अतीक समेत तीनों लोगों को दोषी करार दिया है और उनको उम्र कैद की सजा सुनाई है। जेल की सजा के साथ ही उनके ऊपर 1-1 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है।

सुरक्षित बरेली जेल शिफ्ट हुआ अशरफ

अतीक अहमद का भाई अशरफ को बरेली जेल में सुरक्षित शिफ्ट कर दिया गया है। अशरफ के अनुसार प्रयागराज से बरेली जेल में शिफ्ट होने के दौरान उसे खाने को कुछ भी नहीं दिया गया, जबकि इस दौरान उसने रोजा रखा हुआ था और उसे पानी पीकर रोजा तोड़ना पड़ा।

जान से मारने की धमकी मिलने का आरोप

अशरफ ने यूपी पुलिस के एक बड़े अधिकारी पर आरोप लगाया है। उसने बताया है कि उसे जान से मारने की धमकी मिली है। अशरफ ने आगे कहा है कि उसे किसी ना किसी बहाने जेल से निकालने के बाद एनकाउंटर कर दिया जाएगा। हालांकि इस दौरान अशरफ ने धमकी देने वाले पुलिस अधिकारी का नाम नहीं बताया। उसका कहना है कि वो बंद लिफाफे में धमकी देने वाले बड़े अधिकारी नाम भेज देगा।

Advertisement