लखनऊ। राजू पाल हत्याकांड मामले में आज माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज कोर्ट में पेश होना है। अदालत में पेश होने से पहले अतीक को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है, दरअसल माफिया की तबियत अचानक बिगड़ गई है। मिली जानकारी के मुताबिक माफिया अतीक अहमद ब्लड प्रेशर हाई हुआ […]
लखनऊ। राजू पाल हत्याकांड मामले में आज माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज कोर्ट में पेश होना है। अदालत में पेश होने से पहले अतीक को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है, दरअसल माफिया की तबियत अचानक बिगड़ गई है। मिली जानकारी के मुताबिक माफिया अतीक अहमद ब्लड प्रेशर हाई हुआ है।
माफिया अतीक अहमद को आज प्रयागराज कोर्ट में पेश होना है। यहां पर पेश होने के लिए माफिया को गुजराज के साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया, वहीं इसी मामले में अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद को भी यूपी के बरेली जेल से यहां पर लाया गया है। इलाहाबाद कोर्ट में पुलिस गैंगस्टर के 15 दिन के रिमांड की मांग कर सकती है। सूत्रों का कहना है कि माफिया को इतने लंबे सफर के कारण सिर्फ दो घंटे ही सोने को मिला, इसी कारण अतीक अहमद की तबियत अचानक बिगड़ गई।
अतीक अहमद को मंगलवार को लेकर गाड़ी जैसे ही साबरमती जेल से निकली उसके चेहरे पर डर साफ तौर पर झलक रहा था। उसने यूपी पुलिस पर बड़ी साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा है कि ये लोग मुझे मारना चाहते है। मेरी हत्या की साजिश हो रही है। बता दें कि माफिया डॉन अतीक को साबरमती से प्रयागराज लाया जा रहा है। उससे उमेश पाल हत्याकांड मामले में पूछताछ की जायेगी। बता दें कि अतीक अहमद, पत्नी शाइस्ता परवीन, बेटे असद और भाई अशरफ सभी को प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपी बनाया है।
गौरतलब है कि 24 फरवरी को प्रयागराज में राजूपाल हत्याकांड के गवाह रहे उमेश पाल की हत्या कर दी गई। उमेश जब अपने घर जा रहे थे, उसी दौरान गली के बाहर कार से निकलते वक्त उनके ऊपर शूटरों ने फायरिंग कर दी थी। इस दौरान उमेश के साथ ही उनके दो गनर्स की भी मौत हो गई थी। इस हत्याकांड में उमेश की पत्नी ने अतीक, उसके भाई अशरफ सहित 9 लोगों पर केस दर्ज कराया था। प्रयागराज पुलिस इस मामले में अभी अतीक के बेटे असद सहित 5 शूटरों की तलाश कर रही है। इन सभी पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित है।