लखनऊ: पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ यति नरसिंहानंद के बयान के बाद उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में लगातार हंगामा हो रहा है. मुस्लिम पक्ष के लोग लगातार विरोध प्रदर्शन कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस बीच एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक अकाउंट से देवबंद मदरसे को जलाने की धमकी दी गई। जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. शेखपुरा गांव में बवाल के बाद मामला लाठीचार्ज तक पहुंच गया. पुलिस सभी मामलों की जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक @my satish20 नाम के एक्स अकाउंट से देवबंद के मदरसे को जलाने की धमकी वाली पोस्ट की गई है. अब महमूदुर रहमान के बेटे अतीकुर रहमान ने इसके खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत दी है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 353 (2), 351 (3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस फिलहाल एक्स अकाउंट चलाने वाले शख्स की तलाश में जुटी है. वहीं सहारनपुर के एसपी देहात सागर जैन ने कहा है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. यति नरसिंहानंद के बयान के बाद उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है. पूरे जिले में जगह-जगह मुस्लिम समुदाय के लोग इकट्ठा होकर उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदेश के अन्य जिलों से भी विरोध प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं.
सहारनपुर के ग्रामीण क्षेत्र कोतवाली के शेखपुरा गांव में भी मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्र हुए और यति नरसिंहानंद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ज्ञापन दिया. पुलिस ने तत्परता दिखाई और गांव में ही लोगों से ज्ञापन लिया ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे. शेखपुरा में जब लोग जमा हुए तो उनमें से कुछ लोग सड़क पर आ गये और पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया.
हमले में कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोटें आईं. इसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का कहना है कि असामाजिक तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की है। पथराव करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: नवरात्र में मचने वाला था बवाल, पुलिस ने बचाई जान, आखिर चुप क्यों है योगी सरकार?
संभल में मंगलवार को करीब 100 साल पुराना कुआं मिला। अब इस कुएं को लेकर…
ICC Champions Trophy 2025 Full Schedule: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फुल शेड्यूल जारी…
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर हंगामा थमने का…
अमेरिकी वायु सेना के लिए अगली पीढ़ी के फाइटर जेट कार्यक्रम को मंजूरी मिल गई…
कांग्रेस ने चुनाव संबंधी इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों को सार्वजनिक रूप से पब्लिश करने पर रोक लगाने…
बता दें कि J-35A की गिनती पांचवीं पीढ़ी के सबसे उन्नत फाइटर जेट्स में होती…