भोपाल. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश में संचालित मदरसों को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मदरसों में पढ़ाए जाने वाले कोर्स कर कंटेंट की अच्छे से जांच होनी चाहिए, उनके इस बयान के बाद बड़ा बखेड़ा हो गया है. अब नरोत्तम मिश्रा के इस बयान के बाद कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर की भी जांच होनी चाहिए, मदरसों में तो कोई भी आपत्तिजनक चीज़ नहीं पढ़ाई जा रही है.
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर में संघ की विचारधारा को पढ़ाया जाता है. इसलिए सिर्फ मदरसों की ही जांच न हो बल्कि सरस्वती शिशु मंदिर की भी कार्यशैली की जांच की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम मदरसों की जांच से भाग नहीं रहे हैं, लेकिन जब मदरसों की जांच हो रही है तो फिर सरस्वती शिशु मंदिर की भी जांच की जानी चाहिए. मसूद ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा का बयान राजनीति से प्रेरित है और उनके पास अब कुछ बचा नहीं है इसलिए इन मुद्दों को उठा रहे हैं.
बता दें कि नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को राजधानी भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए मदरसों को लेकर एक बड़ा बयान दिया था. नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि प्रदेश के कुछ मदरसों में आपत्तिजनक सामग्री पढ़ाए जाने का मामला उनकी जानकारी में आया है, ऐसे में इसी के मद्देनजर प्रदेश में संचालित मदरसों के पाठ्य सामग्री की जांच की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह डीएम को जांच का आदेश देने वाले हैं. बस नरोत्तम मिश्रा के इसी बयान के बाद से कांग्रेस विधायक सरस्वती शिशु मंदिर की जांच की मांग कर रहे हैं.
FIFA World Cup: तेंदुलकर और मेसी दोनों हैं अपने खेल के भगवान, 10 नंबर की जर्सी है पहचान
ग्रुप फोटो सेशन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम मोदी के कंधे पर हाथ…
नई दिल्ली: हम सभी जानते हैं कि दुनिया में ऐसी जगहों की कोई कमी नहीं…
स्वरा कई बार हिंदुत्व का तुलना आतंकवाद से कर चुकी हैं। स्वरा के हिंदुत्व की…
नई दिल्ली: धन की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए बुधवार का दिन विशेष…
नई दिल्ली: राफेल नडाल ने टेनिस को कहा अलविदा. स्पेनिश टेनिस स्टार ने अपने करियर…
सुबह 9 बजे तक महाराष्ट्र में 6.61% मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 12.71% वोटिंग…