भोपाल. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश में संचालित मदरसों को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मदरसों में पढ़ाए जाने वाले कोर्स कर कंटेंट की अच्छे से जांच होनी चाहिए, उनके इस बयान के बाद बड़ा बखेड़ा हो गया है. अब नरोत्तम मिश्रा के इस बयान के बाद कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर की भी जांच होनी चाहिए, मदरसों में तो कोई भी आपत्तिजनक चीज़ नहीं पढ़ाई जा रही है.
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर में संघ की विचारधारा को पढ़ाया जाता है. इसलिए सिर्फ मदरसों की ही जांच न हो बल्कि सरस्वती शिशु मंदिर की भी कार्यशैली की जांच की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम मदरसों की जांच से भाग नहीं रहे हैं, लेकिन जब मदरसों की जांच हो रही है तो फिर सरस्वती शिशु मंदिर की भी जांच की जानी चाहिए. मसूद ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा का बयान राजनीति से प्रेरित है और उनके पास अब कुछ बचा नहीं है इसलिए इन मुद्दों को उठा रहे हैं.
बता दें कि नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को राजधानी भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए मदरसों को लेकर एक बड़ा बयान दिया था. नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि प्रदेश के कुछ मदरसों में आपत्तिजनक सामग्री पढ़ाए जाने का मामला उनकी जानकारी में आया है, ऐसे में इसी के मद्देनजर प्रदेश में संचालित मदरसों के पाठ्य सामग्री की जांच की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह डीएम को जांच का आदेश देने वाले हैं. बस नरोत्तम मिश्रा के इसी बयान के बाद से कांग्रेस विधायक सरस्वती शिशु मंदिर की जांच की मांग कर रहे हैं.
FIFA World Cup: तेंदुलकर और मेसी दोनों हैं अपने खेल के भगवान, 10 नंबर की जर्सी है पहचान
अमित शाह के डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान का विरोध गुजरात में…
ये हम नहीं कह रहे बल्कि पाकिस्तानियों की गूगल सर्च लिस्ट कह रही है. गूगल…
औरंगजेब के परिवार का एक शख्स कोलकाता के पास रिक्शा चलाता था. यदि उसने कभी…
कानपुर के भौती गांव में धर्म परिवर्तन के चलते एक नाबालिग लड़के के घर छोड़कर…
सुप्रीम कोर्ट ने क्रेडिट कार्ड के विलंब भुगतान शुल्क को लेकर National Consumer Disputes Redressal…
जैसलमेर में जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में कई…