भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) की ओर से आज से बोर्ड परीक्षाएं शुरु हो गई हैं। 1 मार्च से यहां पर 10वीं की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं की शुरुआत 2 फरवरी से शुरु होगी।
1 मार्च से मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं की शुरुआत हो गई हैं। साल 2023 के मध्य प्रदेश की 10वीं परीक्षा का आज पहला दिन है। राज्यव्यापी परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9 बजे से 12 बजे तक ये परीक्षाएं चल रही हैं। राज्य सरकार और मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा कराने के लिए विशेष तैयारी किए गए हैं। 10वीं बोर्ड की पहली परीक्षा हिंदी विषय की हो रही है।
बता दें कि 10वीं बोर्ड की परीक्षा 27 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। वहीं मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) की ओर से 12वीं बोर्ड परीक्षा की शुरूआत 2 मार्च से शुरु होंगी, जो कि एक अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी।
गौरतलब है कि परीक्षा में विफल होने वाले छात्रों को एमपी बोर्ड के पूरक परीक्षा में शामिल होना होगा। ये परीक्षा भी मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा के साथ ही आयोजित की जा रही है। मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा की अवधि 3 घंटे की है। पेपर सुबह 9 बजे से शुरु होकर दोपहर 12 बजे तक चलेगा। उम्मीदवार एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के टाइम-टेबल से जुड़ी सारी जानकारी mpbse.nic.in पर देख सकते हैं।
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित क्रिसमस समारोह में पहुंचे। यह उन्होंने जर्मनी के क्रिसमस…