Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Madhya Pradesh: मध्य-प्रदेश मे 44 लाख में बिका सरपंच पद

Madhya Pradesh: मध्य-प्रदेश मे 44 लाख में बिका सरपंच पद

Madhya Pradesh:  मध्य-प्रदेश, मध्य-प्रदेश में चल रही पंचायत चुनाव की प्रकिया के बीच एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है.जहां भटौली गांव के रहने वाले लोगों ने चुनाव से पहले ही बोली लगाकर अपना सरपंच चुन लिया है. सरपंच पद के लिए बकायदा राशि 44 लाख रुपय की बोली लगाई गई है. दरअसल मध्य-प्रदेश के अशोक […]

Advertisement
Madhya Pradesh
  • December 17, 2021 2:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Madhya Pradesh: 

मध्य-प्रदेश, मध्य-प्रदेश में चल रही पंचायत चुनाव की प्रकिया के बीच एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है.जहां भटौली गांव के रहने वाले लोगों ने चुनाव से पहले ही बोली लगाकर अपना सरपंच चुन लिया है. सरपंच पद के लिए बकायदा राशि 44 लाख रुपय की बोली लगाई गई है. दरअसल मध्य-प्रदेश के अशोक नगर जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित भटौली गांव के निवासियों ने मंगलवार को सरपंच के पद की नीलामी की. ग्रामीणों ने आपस मेंं तय किया कि जो जितने पैसे खर्च करेगा उसे सर्वसम्मति से गांव का मुखिया यानी सरपंच बना लिया जाएगा।

सरपंच पद के लिए गांव वाले ने लगाई बोली

सरपंच पद के लिए लगाई गई बोली 21 लाख रुपये से शुरु हुई थी, जो आखिर में 44 लाख रुपये पर जाकर रुकी, बोली लगाने वाले चार लोग मैदान में थे. सबसे अधिक 44 लाख रुपये बोली लगाने वाले सौभाग सिंह यादव निकले, बोली प्रकिया समाप्त होने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें फूलों माला पहनाई और आम सहमति से निर्विरोध गांव का सरपंच बनाने का फैसला लिया।

यह भी पढ़ें:

Alia Bhatt: आलिया भट्ट के खिलाफ कार्रवाई पर BMC का यू टर्न, कहा- अभिनेत्री ने नहीं तोड़ा कोई नियम

India News Manch Credibility of CBI and ED सीबीआई और ईडी की साख गिर रही: अभिषेक मनु सिंघवी

 

Tags

Advertisement