Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मध्य प्रदेश: अनोखी शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला, कहा- पति कर रहा है औरतों जैसी हरकतें

मध्य प्रदेश: अनोखी शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला, कहा- पति कर रहा है औरतों जैसी हरकतें

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अपने पति की हरकतों से बुरी तरह परेशान महिला थाने पहुंच गई. महिला की शिकायत थी कि उसका पति औरतों जैसी हरकतें करने लगा है और वैसी ही जिंदगी जी रहा है. पति पत्नी की काउंसलिंग में मालूम हुआ कि पति शहर के कुछ किन्नरो के साथ काम करने लगा है.

Advertisement
मध्य प्रदेश
  • January 20, 2018 11:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

भोपाल. मध्य प्रदेश के ग्वालियर के थाटीपुर थाने में एक औरत अपने ही पति की शिकायत लेकर पहुंच गई और शिकायत भी ऐसी कि सब दंग रह जाएं. महिला का कहना था कि उसका पति औरतों जैसी हरकतें करने लगा है और ऐसी ही जिंदगी जी रहा है. मामले की जांच को लेकर पुलिस में उसे महिला सेल के पास भेज दिया है. जिसके बाद पता चला कि पति किन्नरों के साथ काम कर रहा है. महिला का आरोप है कि उसकी शादी को 5 साल हो चुके हैं. इस दौरान उनके दो बच्चे भी हुए. पहले बच्चे के पैदा होने तक सब ठीक रहा लेकिन दूसरे बच्चे के पैदा होने के समय पति औरतों  की तरह कपड़े पहनने लगा.

वह न सिर्फ साड़ी पहनता है बल्कि  गले में मंगलसूत्र भी पहनता है और औरतों जैसी ही जिन्दगी जीने लगा है.शिकायत कर रही महिला ने बताया कि सालभर पहले वह पति की इस हरकत से नाराज होकर मायके चली गई. कुछ महीनों बाद दोबारा वापस लौटने पर भी  पति का रवैया नहीं बदला तो थाने पहुंच गई. ऐसे में महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने इस मामले को महिला काउंसिंग सेल के पास भेज दिया है. जिसके बाद पति पत्नी की काउंसलिंग की गई तो मालूम हुआ कि पति इस तरह का वेश बनाकर शहर के कुछ किन्नरो के साथ काम करने लगा है. ऐसे में काउंसलिंग टीम इस प्रयास में जुटी है कि पति आम जीवन में वापस लौट आए और उसके परिवार को टूटने से बचाया जा सके.

थर्ड जेंडर्सको मुफ्त में शिक्षा देगा IGNOU, दिसंबर सत्र से शुरु होंगे एडमिशन

इंसान तो हम और आप हैं, अगर किन्नर भी होते तो शायद जलालत की जिंदगी नहीं जीते

Tags

Advertisement