Advertisement

मध्य प्रदेश: ग्रामीणों ने शुरू किया नशामुक्ति अभियान, नियम उल्लंघन करने वाले पर जुर्माना

भोपाल: ग्राम पंचायत मनगुवां मानगढ़ में ग्राम सभा द्वारा सामूहिक रूप से प्रस्ताव पारित किया गया कि पूरी ग्राम पंचायत को नशा मुक्त किया जाए। इस सामूहिक फैसले पर सरपंच नवल सिंह लोधी ने अपनी मुहर लगा दी। सरपंच ने लगा दी अपनी मुहर दमोह जिले की जबेरा जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मनगुवा […]

Advertisement
मध्य प्रदेश: ग्रामीणों ने शुरू किया नशामुक्ति अभियान, नियम उल्लंघन करने वाले पर जुर्माना
  • September 30, 2022 1:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भोपाल: ग्राम पंचायत मनगुवां मानगढ़ में ग्राम सभा द्वारा सामूहिक रूप से प्रस्ताव पारित किया गया कि पूरी ग्राम पंचायत को नशा मुक्त किया जाए। इस सामूहिक फैसले पर सरपंच नवल सिंह लोधी ने अपनी मुहर लगा दी।

सरपंच ने लगा दी अपनी मुहर

दमोह जिले की जबेरा जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मनगुवा मानगढ़ के ग्रामीणों ने पंचायत को समरस बनाने का निर्णय लिया है। सभी ग्रामीण एकत्रित होकर शराबखोरी पर रोक लगाने के लिए जुर्माना लगाने जैसा फैसला लिया है। इस निर्णय पर गांव के सभी लोगों ने काफी अच्छा बताया है। शराबखोरी पर रोक लगाने से परिवार बर्बाद होने से बचेंगे और व्यर्थ के विवाद भी नहीं होंगे। ग्राम सभा में सभी ग्रामीण एकत्रित हुए और सामूहिक रूप से प्रस्ताव पारित किया गया कि पूरी ग्राम पंचायत को नशा मुक्त किया जाए। इस सामूहिक फैसले पर सरपंच नवल सिंह लोधी ने अपनी मुहर लगा दी।

नियम का उल्लंघन करने पर जुर्माना

सभी ने यह ताय किया कि ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले तीनों गांव में ना खुद शराब पिएंगे और ना ही किसी दूसरों को पिएंगे। यदि कोई व्यक्ति इस नियम का उल्लंघन करता है तो पहले उसे समझाइश दी जाएगी और इसके बाद भी यदि वह इस नियम का पालन नहीं करता तो उसकी सामर्थ्य के अनुसार जुर्माना लगाया जाएगा। ताकि हर बार जुर्माना लगने से वह शराब पीना छोड़ दे। इसके अलावा गांव में कोई अवैध रुप से शराब बनाता है या कहीं ओर से लाकर गांव में बेचता है तो उसके विरुद्ध पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की जाएगी।

चौकी प्रभारी किया स्वागत

सभी ग्रामीणों का कहना था कि प्रदेश सरकार द्वारा नशा मुक्त ग्राम पंचायत को पुरस्कृत करने की बात कही है। ग्राम पंचायत मनगुवां मानगढ़ नशा मुक्त होने के लिए सभी ग्रामीणों ने सामूहिक निर्णय लिया है। जिससे उनकी ग्राम पंचायत नशा मुक्त बन सके। ग्राम पंचायत मनगुवां सरपंच की पहल से लोगों द्वारा तय किए गए निर्णय का बनवार चौकी प्रभारी शत्रुघ्न दुबे ने भी स्वागत किया।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement