भोपाल. मध्यप्रदेश में एससी/एसटी एक्ट के संशोधन के खिलाफ सवर्ण समाज ने 6 सितंबर गुरुवार को भारत बंद का आह्वान किया है. जिसे देखते हुए पुलिस ने राज्य के 5 जिले सतना, भिंड, शिवपुरी, मुरैना और ग्वालियर में धारा 144 लागू कर दी है. दरअसल बीते दिनों एससी/एसटी समुदाय के लोगों ने सोशल मीडिया की मदद से लोगों को इकट्ठा कर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया था जिसकी वजह से कई जगहों से हिंसा और अगजनी की खबरे सामने आई थीं. ऐसे में पुलिस-प्रशासन सवर्णों द्वारा बुलाए गए भारत बंद से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रहा है. राज्य में अतिरिक्त फोर्स को नियुक्त किया गया है.
आईजी इंटेलिजेंस मकरंद देउस्कर के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट और पैम्फलेट को देखकर यह पता लगा कि कुछ छोटे संगठन एससी/एसटी एक्ट के खिलाफ भारत बंद करने की योजना कर रहे हैं जिससे राज्य की सुरक्षा में सेंध लग सकती है. ऐसे में भारत बंद बुलावे को देखते हुए राज्य के 5 जिलों में धारा 144 लागू कर दी है. वहीं भारत बंद के दौरान होने वाले विरोध को देखते हुए राज्य के कई मंत्री जैसे यशोधरा राजे सिंदिया, ललिता यादव, नारायण सिंह कुशवाहा ने अपने सार्वजनिक कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया है.
गौरतलब है कि बीती 2 अप्रैल में दलितों द्वारा बुलाए गए भारत बंद में काफी ज्यादा स्तर पर हिंसा देखने को मिली और 4 लोग विरोध प्रदर्शन के भेंट चढ़ गए थे. राज्य के ग्वालियर-चंबल इलाके में अधिक मात्रा में हिंसा भड़की थी. ऐसे में पुलिस को डर है कि कहीं सवर्णों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के दौरान एससी/एसटी समुदाय उनका विरोध करते हुए सड़को पर न उतर आए जिससे यह विरोध हिंसा का रूप ले ले. बता दें कि 6 अगस्त 2018 को लोकसभा में एससी/एसटी एक्ट बिल को पास किया गया था. जिसका सवर्ण समाज ने जमकर विरोध किया था.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…