मध्य प्रदेश: मुरैना में हार्ट अटैक से विचाराधीन कैदी की मौत

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के जौरा उपजेल में धोखाधड़ी के आरोप में बंद एक कैदी की अचानक शनिवार की सुबह तबीयत खराब हो हुई और उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक आने की वजह से कैदी की मौत हुई है। क्या है पूरा मामला? मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक […]

Advertisement
मध्य प्रदेश: मुरैना में हार्ट अटैक से विचाराधीन कैदी की मौत

Deonandan Mandal

  • June 3, 2023 5:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के जौरा उपजेल में धोखाधड़ी के आरोप में बंद एक कैदी की अचानक शनिवार की सुबह तबीयत खराब हो हुई और उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक आने की वजह से कैदी की मौत हुई है।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भिंड जिले के सुरपुरा थाना क्षेत्र के बिजौरी गांव का रहने वाला ब्रजराज भदौरिया के पुत्र प्रमोद भदौरिया को धारा 420, 406 के आरोप में 10 जुलाई 2022 को जेल में लाया गया था। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह प्रमोद की तबीयत अचानक खराब हो गई और इस बात की जानकारी जेलर को दी गई. तबीयत बिगड़ने के बाद एक फार्मासिस्ट ने प्रमोद का प्राथमिक इलाज करने का प्रयास किया। इसके बाद एम्बुलेंस के माध्यम से प्रमोद को जौरा हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां रास्ते में प्रमोद की तबीयत और बिगड़ गई, अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने प्रमोद को मृत घोषित कर दिया।

 प्रमोद को तीन दिन पहले हॉस्पिटल में कराया भर्ती

बता दें कि तीन दिन पहले बीपी की समस्या को लेकर प्रमोद भदौरिया को जौरा अस्पताल भेजा गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए प्रमोद भदौरिया को जिला अस्पताल भेजा गया, वहां ईसीजी और अन्य जांच होने पर नार्मल रिपोर्ट आई. इलाज के बाद प्रमोद भदौरिया को डाक्टरों ने अस्पताल से छुट्टी कर भेज दिया। इसी बीच प्रमोद भदौरिया की तबीयत शनिवार की सुबह फिर से बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement