मध्य प्रदेश: सफाई करने उतरे कुएं में दो युवकों की करंट लगने से हुई मौत, गांव में पसरा मातम

भोपाल: मध्य प्रदेश के सागर जिले के जैसीनगर थाना क्षेत्र के तेंदूडावर गांव में बीते शुक्रवार को सफाई के लिए कुएं में उतरे दो युवकों को करंट लग गया और कुछ ही समय में दोनों युवकों की मौत हो गई। वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस घटना से तेंदूडावर गांव में मातम पसर गया।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सागर जिले के जैसीनगर थाना क्षेत्र के तेंदूडावर गांव में पानी की बहुत दिक्कत है. बताया जा रहा है कि एक सरकारी कुआं से गांव के लोग एक दर्जन अधिक मोटर लगाकर रोजाना पानी निकालते हैं। वहीं बीते शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे से पहले गांव के 21 वर्षीय रामकुमार यादव और 23 वर्षीय कृष्ण कुमार ठाकुर कुएं में सफाई करने के लिए उतरे. उस समय लाइट नहीं थी, कुएं की सफाई करते समय अचानक लाइट आने पर एक मोटर चालू हो गया, जिसमें करंट आ रहा था। करंट की चपेट में आने से दोनों युवक की मौत हो गई। इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर जैसीनगर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पानी की समस्या होने की वजह से सरकारी कुएं से लोग मोटरों के जरिए पानी निकालते हैं और बीते शुक्रवार करीब 11 बजे दुखद हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें

आशिक़ के लिए माँ का क़त्ल, ऐसी खौफनाक दास्तान सुनकर रूह कांप जाएगी

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

Tags

madhya pradesh newsSagar Newsजैसीनगर थाना क्षेत्रतेंदूडावर गांवमध्य प्रदेशसागर
विज्ञापन