Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Madhya Pradesh: पानी को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष, चाकूबाजी में एक की मौत, दो घायल

Madhya Pradesh: पानी को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष, चाकूबाजी में एक की मौत, दो घायल

भोपाल: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में पानी को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई, जबकि बीच-बचाव करने आए दो लोग भी इसमें घायल हुए हैं. आपको बता दें कि शांति नगर इलाके में दो किराएदारों के बीच नल का पानी बहने को लेकर वाद विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि […]

Advertisement
Madhya Pradesh: पानी को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष, चाकूबाजी में एक की मौत, दो घायल
  • June 20, 2024 4:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में पानी को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई, जबकि बीच-बचाव करने आए दो लोग भी इसमें घायल हुए हैं. आपको बता दें कि शांति नगर इलाके में दो किराएदारों के बीच नल का पानी बहने को लेकर वाद विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक किराएदार ने दूसरे किराएदार पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग गया.

इस संबंध में गोहलपुर थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल ने कहा कि दोनों शांति नगर की 17 नंबर गली में किराए के मकान में रहते थे. यहां ऊपर वाले कमरे में आशीष श्रीवास्तव, जबकि नीचे वाले कमरे में मृतक मनोज उर्फ शिवा सोनी रहते थे. बुधवार (19 जून) की शाम को शिवा सोनी ने नल की पानी बहाने से मना किया तो आशीष श्रीवास्तव को शिवा सोनी की बात नागवार गुजरी. इस पर आशीष श्रीवास्तव ने गुस्से में शिवा सोनी से गाली गलौज करने लगा. कुछ ही समय में विवाद इतना बढ़ गया कि आशीष श्रीवास्तव ने चाकू निकालकर शिवा सोनी पर हमला कर दिया. पुलिस के मुताबिक शिवा सोनी को बचाने जीजा राजेंद्र सोनी और एक अन्य लकी सोनी आए.

पानी के विवाद में हत्या

आरोपी आशीष श्रीवास्तव ने बीच बचाव करने आए राजेंद्र सोनी और लकी सोनी पर भी चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद घायल तीनों को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान शिवा सोनी की मौत हो गई. फिलहाल दोनों घायल राजेंद्र सोनी और लकी सोनी का उपचार चल रहा है.

तेजस्वी यादव ने लीक कराया NEET का पेपर! डिप्टी सीएम के चौंकाने वाले खुलासे से बवाल

Advertisement