Advertisement

मध्य प्रदेश: सिलेंडर फटने से तीन लोगों की मौत, शादी की खुशियां हुई मातम तब्दील

भोपाल: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक शादी वाले घर में शनिवार सुबह सिलेंडर विस्फोट हो गया. इस हादसे में तीन मासूम बच्चे की मौत हो गई, जबकि चार लोगों की हालत गंभीर है. उन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया, जहां से दो घायलों की गंभीर हालत को देखते […]

Advertisement
मध्य प्रदेश: सिलेंडर फटने से तीन लोगों की मौत, शादी की खुशियां हुई मातम तब्दील
  • June 10, 2023 2:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक शादी वाले घर में शनिवार सुबह सिलेंडर विस्फोट हो गया. इस हादसे में तीन मासूम बच्चे की मौत हो गई, जबकि चार लोगों की हालत गंभीर है. उन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया, जहां से दो घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर किया गया है. इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी दलबल के साथ मौके पहुंच गए.

क्या है पूरा मामल?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भिंड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र के पुरा गांव निवासी अखिलेश राजपूत के घर उनके बेटे अरविंद की शादी होने वाली थी. 22 जून को अरविंद का बारात जानी थी. इसी शादी को लेकर पूरा परिवार व्यस्त था. इसी दौरान घर में रखा सिलेंडर फट गया. विस्फोट इतना जोरदार था कि घर उड़ गया. इस घटना में दो दिन पहले मामा की शादी में शामिल होने आई चार वर्षीय परी राजपूत जिंदा जल गई. इसके अलावा 6 वर्षीय कार्तिक राजपूत और 7 वर्षीय भावना राजपूत भी आग के चपेट में आ गए और उसकी भी मौत हो गई. वहीं इस घटना में 50 वर्षीय अखिलेश, 45 वर्षीय विमला, 30 वर्षीय पूजा और 30 वर्षीय मीरा राजपूत घायल हो गए है. इन सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया, जहां से अखिलेश और उसकी पत्नी को ग्वालियर रेफर किया गया है।

मौके पर पहुंचे अधिकारी

वहीं दूसरी ओर इस बात की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी गोरमी बृजेन्द्र सेंगर मय और एसडीओपी आरकेएस राठौर दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों के अलावा एफएसएल की टीम जांच कर रही है कि घर में सिलेंडर विस्फोट कैसे हुई।

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

Advertisement