मध्यप्रदेश: इंदौर में पूर्व कलेक्टर के परिवार को बंधक बनाकर चोरी

भोपाल: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक पूर्व कलेक्टर डॉ. रेणु पंत के घर में आधी रात को चोर घुसकर परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर करीब 2 घंटे तक लूटपाट करते रहे. यह वारदात बीते शनिवार को संपत हिल्स स्थित उनके बंगले पर हुई है. वहीं अलमारियों में रखे जेवरात और नकदी अपने साथ बदमाश ले गए. इतना ही नहीं बदमाश 14 गोल्ड मेडल भी ले गए हैं. वहीं बंधक बनाए गए परिवार को पुलिस ने पड़ोसी के घर के जरिए बाहर निकाला।

पुलिस को किस गिरोह पर है शक

पूर्व कलेक्टर डॉ. रेणु पंत ने चार बदमाशों के कुछ सबूत दिए हैं. उसी सबूत के आधार पर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस को मिले सबूत के अनुसार बदमाशों ने लूटपाट करने से पहले डॉक्टर पंत के कुत्ते को नशीला पदार्थ खिलाया. इसके बाद आउट हाउस में चौकीदार और कुत्ते को कुंडी लगाकर बाहर से बंद कर दिया। जिसके बाद बदमाश खिड़की की ग्रिल काटकर पूर्व कलेक्टर डॉ. रेणु पंत के कमरे के अंदर गए. इसके बाद बाहर से सभी कमरों की कुंडी बदमाशों ने लगा दी और हॉल में रखे अलमारियों से नकदी और जेवर लूटकर ले गए. वहीं पूर्व कलेक्टर पंत ने बताया कि पति के 14 मेडल भी बदमाशों ने लूट ले गए हैं।

डॉक्टर पंत ने बताया कि उनकी बेटी डॉक्टर पल्लवी अपनी बच्ची को सुला रही थी तभी घर में चोर होने का पता चला. बेटी डॉक्टर पल्लवी ने अंदर से गेट बंद किया और फोन कर इस बात की जानकारी हमें दी. इसके बाद हमने इस बात की जानकारी पुलिस को दी.

यह पटना में हुई बैठक की अगली कड़ी है, बेंगलुरु पहुंचे कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल

Tags

doctor familyEx Collector of Indoreindore crime newsIndore Crime News in Hindiindore newsIndore news in hindiindore policeMP NewsMP News in Hindimp policeunderwaer baniyan Gangअंडरवियर बनियान गिरोहइंदौर अपराध समाचारइंदौर अपराध समाचार हिंदी मेंइंदौर के पूर्व कलेक्टरइंदौर पुलिसइंदौर समाचारइंदौर समाचार हिंदी मेंएमपी पुलिसएमपी समाचारएमपी समाचार हिंदी मेंडॉक्टर परिवार
विज्ञापन