मध्य प्रदेश: इस बकरा की कीमत 15 लाख, ऐसे होती है देखभाल

भोपाल: कुदरत की बनाई इस धरती पर कई तरह के बकरे पाए जाते हैं, उनमें से आपने कुछ बकरे को देखे भी होंगे, लेकिन आज हम जिस बकरी के बारे में बताएंगे वह जरा हटके हैं. आपको बता दें कि भोपाल में गोट फार्म के मालिक ने किंग नाम का एक बकरा पालकर तैयार किया है, जिसका वजन 176 किलो है‌. इस बकरे की ऊंचाई तीन फीट अधिक है जिसकी कीमत पंद्रह लाख रखी गई है।

बकरे की उम्र ढाई साल

दरअसल मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल के आनंदपुरा कोकता का रहने वाला सुहेल अहम इब्राहिम अपने गोट फार्म में बकरे पालता हैं. वह अपने गोट फार्म में तरह-तरह के बकरों को पालने के बाद उनका वाणिज्य करते हैं. इस बार उन्होंने ढाई साल में एक अजीबोगरीब बकरे को पालकर तैयार किया है जिसका वजन 176 किलो है. गोट फॉर्म के मालिक का कहना है कि किंग बकरा, देश का सबसे बड़ा और वजनी है।

पिछले साल भोपाल में टाइटन नाम का एक बकरा सुर्खियों में आया था, जिसकी कीमत 7 लाख लगी थी. उस वक्त टाइटन बकरा देश में सबसे ज्यादा कीमत में बिका था. इस बार उसके स्थान पर किंग बकरा ने जगह बना ली है।

गोट फार्म के मालिक सुहेल अहम इब्राहिम ने कहा कि किंग बकरे को नहा लाने के लिए सिर्फ टॉनिक और शैंपू का इस्तेमाल किया जाता है. किंग बकरे को गर्मी से बचने के लिए कूलर और ठंड में हीटर लगाए जाते हैं. जमीन पर बुरादा बिछाया जाता है ताकि उसे ठंड का एहसास ना हो. किंग बकरे को रोज सुबह-शाम चना और पिंड खजूर खाने के लिए दिया जाता है. इसके अलावा किंग बकरे को शहद और दूध पिने के लिए दिया जाता है।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

Bakrid 2023bakrid king goatBakrid QurbaniBakrid sacrificeBakrid Titan GoatbhopalBhopal newsgoat for qurbanigoat for qurbani on bakridgoat for sacrifice on bakridking goatking Goat Pricemadhya pradeshMP NewTitan Gaot for Qurbaniकिंग बकराsबकरीद 2023भोपालमध्य प्रदेश
विज्ञापन