Madhya Pradesh नई दिल्ली, Madhya Pradesh मध्यप्रदेश के रीवा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद जनार्दन मिश्रा का एक बार फिर अजीबोगरीब बयान सामने आ रहा है. जहां उन्होंने पिछले दिनों सरपंचों के घोटाले को लेकर अजीब बयान दिया था. अब उनका सफाई न करने वालों को लेकर भी एक बयान काफी चर्चा में है. […]
नई दिल्ली, Madhya Pradesh मध्यप्रदेश के रीवा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद जनार्दन मिश्रा का एक बार फिर अजीबोगरीब बयान सामने आ रहा है. जहां उन्होंने पिछले दिनों सरपंचों के घोटाले को लेकर अजीब बयान दिया था. अब उनका सफाई न करने वालों को लेकर भी एक बयान काफी चर्चा में है.
उनका ये बयान इंदौर में एशिया के सबसे बड़े बायो सीएनजी प्लांट के वर्चुअल उद्घाटन के दौरान सामने आया. जब उन्होंने कार्यक्रम का सम्बोधन करते हुए कहा, जो लोग कूड़ेदान को तोड़ते है, उनमें आग लगाते है उनको जीने का कोई अधिकार नही उन्हें फांसी की सजा होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा, जो लोग सफाई के काम में बाधा डालते हैं उन्हें भी जीने का कोई अधिकार नहीं है.
एक बार फिर मध्यप्रदेश के रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा का विवादित बयान चर्चा में है. इस बार एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, जो लोग सफाई के काम में बाधा डालते हैं उन्हें फांसी की सजा होनी चाहिए. अपने इस बयान को लेकर अब जनार्दन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है. घटना का वीडियो भी अब इंटरनेट पर फैल चुका है.
पिछले दिनों उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसमें वह कहते दिख रहे थे कि यदि कोई सरपंच 15 लाख तक का घोटाला करता है तो वे उनकी शिकायत लेकर उनके पास न आये. जनार्दन के शब्दों में, ‘अगर कोई सरपंच के भ्रष्टाचार की शिकायत करता है तो मैं उनसे मज़ाक में कहता हूं कि अगर उसने 15 लाख तक का घोटाला किया है तो मुझसे बात करो.’