Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • MP: दतिया में मिट्टी के दिये बेचने वाले कुम्हारों को कलेक्टर का तोहफा, नहीं लिया जाएगा टैक्स

MP: दतिया में मिट्टी के दिये बेचने वाले कुम्हारों को कलेक्टर का तोहफा, नहीं लिया जाएगा टैक्स

दतिया. MP देशभर में दिवाली को लेकर सभी में उत्साह का माहौल है. व्यापारी से लेकर आम लोग सभी दीपावली के इस त्योहार पर जमकर ख़रीदारी कर रहे हैं. मध्यप्रदेश में दतिया के कलेक्टर ने दिवाली के अवसर पर छोटे कारोबारी को बड़ी रियायत दी है. कलेक्टर संजय कुमार ने सैकड़ों कुम्हारों को ध्यान में […]

Advertisement
MP
  • October 25, 2021 7:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

दतिया. MP देशभर में दिवाली को लेकर सभी में उत्साह का माहौल है. व्यापारी से लेकर आम लोग सभी दीपावली के इस त्योहार पर जमकर ख़रीदारी कर रहे हैं. मध्यप्रदेश में दतिया के कलेक्टर ने दिवाली के अवसर पर छोटे कारोबारी को बड़ी रियायत दी है. कलेक्टर संजय कुमार ने सैकड़ों कुम्हारों को ध्यान में रखते हुए एक सराहनीय पहल की है. कलेक्टर ने आदेश निकला है कि दिये बेचने वाले कुम्हारों से इस बार किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लिया जाएगा। आमतौर पर दिवाली पर ग्राम पंचायत या नगर निगम छोटे कारोबारी से टैक्स वसूलता है, जिससे छोटे व्यपारियों और कामगारों को कम मुनाफा होता है. इस फैसले से छोटे व्यापारी का जीवन स्तर तो बेहतर होगा ही साथ ही चीनी और दूसरी बाहरी वस्तुओं के बहिष्कार को भी बढ़ावा मिलेगा.

दतिया कलेक्टर की अनोखी पहल

आपको बता दें कि भारतीय बाजार में चायनीज आइटम के प्रचलन से भारत के छोटे कारोबारी को भारी नुकसान हुआ है. लोग कुम्हारों के बनाए दिए की बजाए चायनीज लाइट को खरीद रहे हैं, जो देश और देश के छोटे-बड़े व्यापारियों के लिए अच्छी खबर नहीं है. दतिया के कलेक्टर की इस पहल से व्यपारियों को मदद मिलेगी और देश में निर्मित चीजों को बढ़ावा मिलेगा. कलेक्टर ने आदेश में नगर निकायों को मिट्टी से निर्मित सभी समान को बढ़ावा देने की बात कही है.

यह भी पढ़ें:

India China Face Off : LAC पर चीन की हरकतों पर नज़र रखने के लिए बढ़ाई गई एयर सर्विलांस, ड्रोन कर रहे निगरानी

Amit Shah’s Kashmir Visit सैनिकों संग गुजारेंगे रात, डिनर कर जवानों का हौंसला बढ़ाएंगे अमित शाह

 

Tags

Advertisement