नई दिल्ली, Madhya Pradesh Shocker मध्यप्रदेश से जो घटना सामने आ रही है वह मानवीय रिश्तों को शर्मशार कर देगी. जहां एक 10 वर्षीय के साथ हुए दुष्कर्म को छिपाने के लिए उसकी माँ ने बच्ची के पिता को जेल भेज दिया.
घटना बीते मंगलवार की है. जब नाबालिग अपने पिता के साथ घर से बाहर सामान लेने गयी थी. इस दौरान उसके पिता उसे अपने भाई के घर छोड़ कर वापस अपने घर जो करीब 100 मीटर की दूरी पर था चले गए. बच्ची के घर आने पर जब उसके कपड़ो पर खून के दाग देखने को मिले तो बच्ची ने उसके चचेरे भाई द्वारा दुष्कर्म की बात कबूली. आरोप है की नाबालिग के साथ 18 वर्षीय उसके चचेरे भाई ने दुष्कर्म किया.
पुलिस के पास जाने के बजाए पीड़िता के पिता अपने भाई के घर गए और उन्होंने पूरी घटना के बारे में उन्हें जानकारी दी. तीनों ने इस बात को दबाने का निर्णय लिया. उन्होंने बात को दबाने के लिए लोहे की छड़ से लड़की के चोटिल होने की कहानी रची.
इतना ही नहीं बल्कि आरोपी और पीड़िता के पिता ने पीड़िता की माँ पर भी घटना को छिपाने का दबाव बनाया. हालाँकि पुलिस जांच में पूरी बात सामने आ गयी और पीड़िता की माँ के द्वारा तीनों आरोपियों पर शिकायत दर्ज़ कर ली गयी है. वहीँ बच्ची के पिता को भी उसकी बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की वरदात को छुपाने के लिए कार्रवाई की जा रही है.
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…