मध्य प्रदेश: पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, प्रशासन अलर्ट

भोपाल: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले स्थित कुबेरेश्वर धाम में 7 दिवसीय शिव महापुराण कथा आयोजन किया जा रहा है. इसमें पंडित प्रदीप मिश्रा कथा का वाचन कर रहे हैं. वहीं शिवरात्रि के मौके पर आज यानी शुक्रवार को लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, जहां पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कुबेरेश्वर धाम […]

Advertisement
मध्य प्रदेश: पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, प्रशासन अलर्ट

Deonandan Mandal

  • March 8, 2024 7:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले स्थित कुबेरेश्वर धाम में 7 दिवसीय शिव महापुराण कथा आयोजन किया जा रहा है. इसमें पंडित प्रदीप मिश्रा कथा का वाचन कर रहे हैं. वहीं शिवरात्रि के मौके पर आज यानी शुक्रवार को लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, जहां पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कुबेरेश्वर धाम पहुंचकर कथा का श्रवण किया।

आपोक बता दें कि सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम में 7 से 13 मार्च तक शिवपुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है. इसमें शामिल होने के लिए देशभर से भक्तों यहां पहुंच रहे है. इसके लिए यहां 4 लाख स्क्वायर फीट में पांच डोम तैयार किए गए हैं. यहां की स्थिति यह है कि काफी संख्या में आए श्रद्धालुओं के कारण डोम में जगह कम पड़ गई. इस कथा को लेकर प्रशासन भी अलर्ट है और कथा स्थल के आसपास ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने किया कथा का श्रवण

महाशिवरात्रि के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कुबेरेश्वर धाम पहुंचे. वहीं निर्धारित दौरा कार्यक्रम के मुताबिक पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान दोपहर साढ़े तीन बजे कुबेरेश्वर धाम पहुंचे. पिछले साल हुई कथा के दौरान काफी भीड़ होने की वजह से शिवराज सिंह चौहान का दौरा कार्यक्रम निरस्त करना पड़ा था, लेकिन आज यानी शिवरात्रि के मौके पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान कुबेरेश्वर धाम पहुंचे और कथा का श्रवण किया।

Health Care: रात को मीठा खाने की आदत बन सकती है इन गंभीर समस्याओं का कारण

Advertisement