Inkhabar logo
Google News
मध्यप्रदेश: रिटायर रेल कर्मचारी की मौत, स्‍वजन बोले-डाक्टर ने की लापरवाही

मध्यप्रदेश: रिटायर रेल कर्मचारी की मौत, स्‍वजन बोले-डाक्टर ने की लापरवाही

भोपाल: पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर के केन्द्रीय चिकित्सालय में बीते गुरुवार को इलाज के दौरान रिटायर रेल कर्मचारी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते मौत हुई है. इसी बात को लेकर बीते शुक्रवार को अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

क्या है पूरा मामला?

वहीं यूनियन के अध्यक्ष बीएन शुक्ला ने बताया कि गौरीशंकर सिंह रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारी थे और उनका इलाज रेलवे हॉस्पिटल जबलपुर में चल रहा था. अचानक सीने में दर्द होने की वजह से उन्हें आदित्य अस्पताल जबलपुर रेफर कर दिया और 23 जून को आदित्य हॉस्पिटल में उनकी बाईपास सर्जरी हुई थी. इसके बाद गौरीशंकर सिंह बिल्कुल स्वस्थ थे लेकिन डा.कमलेश ने फोन कर वापस रेलवे हॉस्पिटल जबलपुर में बुला लिया। इसके बाद गौरीशंकर सिंह का स्वास्थ्य बिगड़ा और उनकी मौत हो गई।

बीएन शुक्ला ने क्या कहा?

वहीं इस संबंध में बीएन शुक्ला ने कहा कि मृतक गौरीशंकर सिंह के परिजन रेल अस्पताल प्रशासन के खिलाफ आक्रोशित हो गए. परिजन 30 जून को रेलवे हॉस्पिटल जबलपुर से रोते हुए अंतिम संस्कार के लिए ले गए। इस दौरान कई रेल कर्मचारी भी मौजूद रहे और डा. कमलेश के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

hindi newsjabalpurjabalpur newsmadhya pradeshmadhya pradesh newsnai duniarailway
विज्ञापन