मध्य प्रदेश में दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया. वहां के पीपलवाली गांव में एक शख्स का इसलिए हाथ काट दिया गया कि उसने अपनी खोई हुई गाय के बारे में पूछा था. इस घटना के बाद पीपलवाली गांव में दहशत का माहौल है.
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के रायसेन जिला के पीपलवाली गांव में एक शख्स को अपनी खोई हुए गाय के बारे में पूछने पर महंगा पड़ा. गायब ही गाय के बारे में पूछे जाने पर गुस्साए लोगों ने इस शख्स को पेड़ से बांधकर पिटाई ही नहीं की बल्कि तलवार से उसका एक हाथ भी काट दिया.
ये मामला जबलपुर-जयपुर नेशनल हाईवे पर स्थित पीपलीवाली गांव का है. सुल्तानपुर थाना के एसआई मलखान मीणा के मुताबिक, गांव में रहने वाले 35 साल के कल्लू उर्फ प्रेम नारायण की गाय खो हो गई थी. वह पीपलवाली में ही रहने वाले सत्तू यादव के घर अपनी गाय के बारे में पूछने गए. जब कल्लू ने अपनी गाय के बारे में सत्तू यादव से पूछा तो उन्होंने गोल-मोल जवाब दिया. सत्तू यादव के जबाव से कल्लू सहमत नहीं हुए और उन्होंने सत्तू के लिए अपमानजनक शब्द कहे.
इसके बाद अगले दिन सुबह गुस्साए सत्तू यादव अपने पुत्रों राजपाल यादव, राहुल यादव और पत्नी शकुन बाई के साथ कल्लू के घर पहुंचे. इन लोगों ने कल्लू को पकड़कर लिया. गुस्से से तमतमाए इन लोगों ने कल्लू को पेड़ से बांध कर लांठिंया भांजी. जब लाठी मारने से भी इनका मन नहीं भरा तो कल्लू पर तलवार से हमला किया जिससे कल्लू का एक हाथ अलग हो गया.
परिजनों को जब इस दिल दहला देने वाली घटना के बारे में पता चला तो वे मौके पर पहुंचे और कल्लू को आरोपियों के कब्जे से मु्क्त कराया.परिजनों इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके ने मौके पर पहुंचकर घायल कल्लू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन स्थिति गंभीर होने पर उसे भोपाल रेफर कर दिया.
बाप के इलाज का हवाला देकर किसान यूनियन के नेता ने दोस्त संग मिलकर होटल में किया लड़की से रेप