Advertisement

Madhya Pradesh: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का मोबाइल हैक

भोपाल: मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का फोन हैक हो गया है. उन्होंने मामले की शिकायत साइबर सेल के साथ कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में की.

Advertisement
Madhya Pradesh: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का मोबाइल हैक
  • July 16, 2024 5:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का फोन हैक हो गया है. उन्होंने मामले की शिकायत साइबर सेल के साथ कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में की. वहीं कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में जेपी धनोपिया, मुकेश नायक शामिल थे. जीतू पटवारी का कहना है कि पेगासस सॉफ्टवेयर की सहायता से हैकिंग को अंजाम दिया गया है. उन्होंने शिकायत में बताया कि मोबाइल पर एप्पल कंपनी की तरफ से जासूसी का मैसेज आया था. यह मैसेज जीतू पटवारी को ईमेल भेजकर दिया गया था. जासूसी का मैसेज आने के बाद इसकी जानकारी उन्होंने आलाकमान को दी.

पटवारी का मोबाइल हुआ हैक

आपको बता दें कि कांग्रेस नेतृत्व की सलाह पर साइबर सेल में शिकायत देकर अब मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के मोबाइल पर साइबर अटैक से आने वाले दिनों में सियासत गरमाने वाली है. वहीं कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियां भी बीजेपी सरकार के खिलाफ लामबंद हो सकती हैं. पेगासस जासूसी सॉफ्टवेयर इजरायल की कंपनी का है.

वहीं इस संबंध में मुकेश नायक ने कहा कि जाहिर तौर पर यह एक गंभीर मामला है. इसको लेकर एक ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साइबर सेल को दिया है. उनको पूरा घटनाक्रम बताया गया है.

यह भी पढ़ें-

कैसे होती है महंगाई दर की गणना, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक और थोक मूल्य सूचकांक में अंतर समझें

Advertisement