Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Madhya Pradesh: जबलपुर में लाखों का पेमेंट रुका, नगर निगम के ठेकेदार ने खुद को मारी गोली

Madhya Pradesh: जबलपुर में लाखों का पेमेंट रुका, नगर निगम के ठेकेदार ने खुद को मारी गोली

भोपाल: जबलपुर शहर में नगर निगम के सफाई ठेकेदार भगवान सिंह ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. परिवार से जुड़े सदस्यों ने बताया कि संबंधित एजेंसी द्वारा सही समय पर बिलों का भुगतान नहीं किए जाने पर भगवान सिंह ने तनाव में आकर आत्मघाती कदम उठाया है. पुलिस को मौके […]

Advertisement
Madhya Pradesh: जबलपुर में लाखों का पेमेंट रुका, नगर निगम के ठेकेदार ने खुद को मारी गोली
  • January 12, 2024 1:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

भोपाल: जबलपुर शहर में नगर निगम के सफाई ठेकेदार भगवान सिंह ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. परिवार से जुड़े सदस्यों ने बताया कि संबंधित एजेंसी द्वारा सही समय पर बिलों का भुगतान नहीं किए जाने पर भगवान सिंह ने तनाव में आकर आत्मघाती कदम उठाया है. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला जिसमें इस घटना के कारणों का जिक्र है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

इस मामले में गोहलपुर टीआई राजपाल बघेल ने बताया कि बढ़ैया मोहल्ला के रहने वाले 56 वर्षीय नगर निगम के सफाई ठेकेदार भगवान सिंह ठाकुर ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से 11 जनवरी को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के क्रम में ठेकेदार भगवान सिंह, उनकी पत्नी अनीता और परिवार के अन्य सदस्य घर पर थे. सुबह करीब दस बजे भगवान सिंह अपने कमरे में गए और अपनी लाइसेंसी बंदूक को सिर में सटाकर फायर कर लिया. वहीं आवाज सुनकर पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य उनके कमरे में पहुंचे तो देखा कि वह खून से लथपथ मृत अवस्था में फर्स पर पड़े थे और उनकी लाइसेंसी बंदूक पास ही पड़ी हुई थी।

लाखों का भुगतान रुका

इस बात की सूचना परिजनों ने तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं जांच के दौरान मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला जिसे अपने कब्जे में पुलिस ने ले लिया है. परिजनों ने बताया कि अपने पार्टनर धीरेंद्र दीवान के साथ भगवान सिंह ने सफाई ठेका का काम करते थे. उनके द्वारा काम किए जाने के बाद नगर निगम में करीब 70 लाख का भुगतान रुका हुआ था. वह भुगतान को लेकर निगम आयुक्त से मिले थे और भुगतान करने को उन्होंने कहा था. इसके बावजूद भुगतान नहीं होने की वजह से वह परेशान थे. वहीं पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट की जांच में मौत की वजह का राज खुलेगा।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement