मध्य प्रदेश: एक पिता के नक्शेकदम पर, दूसरा चलाता है डेयरी कंपनी, CM शिवराज के दोनों बेटों को जानिए

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान और कुणाल सिंह चौहान इस वक्त चर्चा में है. कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि सीएम शिवराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी में दोनों बेटों के नाम पर पार्क का नाम रख दिया है. फिलहाल इसे लेकर राज्य में सियासत तेज है.

इस बीच आइए आपको विस्तार से बताते हैं शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटों के नाम पर…

कार्तिकेय चौहान (बड़े बेटे)

शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान की बात करें तो वो राजनीति में काफी सक्रिय नजर आते हैं. कार्तिकेय अक्सर अपने पिता के क्षेत्र बुधनी में सार्वजिनक कार्यक्रमों में शामिल होते रहते हैं. भोपाल के सियासी गलियारों में कहा जाता है कि शिवराज की राजनीतिक विरासत कार्तिकेय ही आगे संभालेंगे. वे साल 2013 के विधानसभा चुनाव से ही पिता के लिए प्रचार कर रहे हैं.

छात्र संघ के अध्यक्ष रहे हैं

कार्तिकेय ने पुणे के सिंबॉयसिस इंस्टीट्यूट से एलएलबी की पढ़ाई की है. वे पुणे कॉलेज में छात्र संघ के अध्यक्ष भी चुने गए थे. इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका की पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से एलएमएम की डिग्री हासिल की है. कार्तिकेय की क्रिकेट में काफी दिलचस्पी है. हर साल वे सीहोर में अपने दादा के नाम पर क्रिकेट कार्यक्रम आयोजित करवाते हैं.

कुणाल चौहान (छोटे बेटे)

शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान के बारे में बात करें तो उनकी दिलचस्पी पिता और बड़े भाई की तरह राजनीति में नहीं है. कुणल इस वक्त डेयरी कंपनी चलाते हैं. वे मेसर्स सुंदर फूड्स एंड डेयरी के प्रबंध भागीदार है. ये कंपनी दूध के साथ ही अन्य फूड प्रोडक्ट्स घी, लस्सी, पनीर, दही और पानी भी बेचती है. कुणाल के प्रबंध भागीदार रहते हुए यह कंपनी लगातार आगे बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें-

MP: कांग्रेस का आरोप- शिवराज सिंह चौहान के बेटों पर रखे गए पार्क के नाम, मचा बवाल

Tags

BudhnicongressKartikeya chouhanKunal chouhanmadhya pradeshNehru ParkShivraj Singh ChouhanShivraj Singh Chouhan Familyकार्तिकेय चौहानकुणाल चौहानमध्य प्रदेश समाचारशिवराज सिंह चौहान
विज्ञापन