Advertisement

Madhya Pradesh: इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार के नाम वापसी पर सचिन पायलट बोले, पिछले 10 साल से बीजेपी…

भोपाल: छत्तीसगढ़ की सरगुजा संसदीय सीट पर 7 मई को होने वाली वोटिंग से पहले ताबड़तोड़ प्रचार जारी है. वहीं चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट सरगुजा संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर पहुंचे और उन्होंने सभा की. इस दौरान उन्होंने ने भाजपा पर हमला बोला. साथ ही उन्होंने भाजपा पर कई आरोप भी […]

Advertisement
Madhya Pradesh: इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार के नाम वापसी पर सचिन पायलट बोले, पिछले 10 साल से बीजेपी…
  • May 1, 2024 8:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

भोपाल: छत्तीसगढ़ की सरगुजा संसदीय सीट पर 7 मई को होने वाली वोटिंग से पहले ताबड़तोड़ प्रचार जारी है. वहीं चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट सरगुजा संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर पहुंचे और उन्होंने सभा की. इस दौरान उन्होंने ने भाजपा पर हमला बोला. साथ ही उन्होंने भाजपा पर कई आरोप भी लगाए.

सचिन पायलट ने क्या कहा?

सरगुजा संसदीय सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार शशि सिंह के पक्ष में सचिन पायलट ने प्रचार किया और उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल से भाजपा ने हिंदू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद और मंगलसूत्र की बात कर रही है, जबकि कांग्रेस एसएसपी, मनरेगा और महिला सशक्तिकरण की बात कर रही है. उन्होंने कहा कि आरोप प्रत्यारोप लगाने से हटकर सकरात्कमक सोच के साथ कांग्रेस काम कर रही है.

सचिन पायलट ने महतारी वंदन स्कीम से महिलाओं को हर महीने मिलने वाले 1000 रुपये पर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो तो सब तक पहुंच भी नहीं रहा है, लेकिन हम लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अपनी स्कीम का फार्म भरवाने की प्रकिया गांव से लेकर शहर तक कर रहे है. जिसमें राहुल गांधी समेत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के हस्ताक्षर हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र गेम चेंजर होगा, क्योंकि इसमें गरीबों के बारे में पूरी तरह से सोचा गया है.

यह भी पढ़ें-

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस आपकी संपत्ति मुसलमानों को देगी, अनुराग ठाकुर ने बोला हमला

Advertisement