भोपाल: दिल्ली में आज यानी 7 जून पुराने संसद भवन में एनडीए के घटक दलों की मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें पीएम मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया है. इस बैठक में घटक दलों के अध्यक्ष के अलावा नवनिर्वाचित सांसद और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए. इस बीच कांग्रेस ने सीएम […]
भोपाल: दिल्ली में आज यानी 7 जून पुराने संसद भवन में एनडीए के घटक दलों की मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें पीएम मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया है. इस बैठक में घटक दलों के अध्यक्ष के अलावा नवनिर्वाचित सांसद और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए. इस बीच कांग्रेस ने सीएम नीतीश कुमार और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के मुलाकात का वीडियो शेयर किया है और बीजेपी को घेरा है.
कांग्रेस ने दावा किया है कि सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से हाथ नहीं मिलाया. कांग्रेस द्वारा शेयर किए गए वीडियो में मंच पर बैठे एनडीए के घटक दलों के प्रमुखों से नवनिर्वाचित सांसद और अन्य नेता मिलने के लिए आ रहे हैं. इस बीच शिवराज सिंह चौहान भी मंच पर आते हैं और वह नीतीश कुमार की तरफ अपना हाथ बढ़ाते हैं. इस पर हाथ जोड़कर सीएम नीतीश कुमार उनसे अभिवादन करते हैं. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी सीट की तरफ चले जाते हैं.
वहीं कांग्रेस ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर पूछा है कि आखिर क्यों सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से हाथ तक नहीं मिलाया?
बीजेपी को लोकसभा चुनाव में 240 सीट मिली है और वह बहुमत से 32 सीट पीछे है. ऐसे में नीतीश कुमार की जदयू और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी एनडीए की बड़ी सहयोगी के रूप में उभरी है. नीतीश कुमार ने एनडीए की बैठक में आज अपने मन की बात खोली और कहा कि हम हर तरह से सरकार का मदद करेंगे. हमें उम्मीद है कि इस सरकार में बिहार के सभी काम पूरे हो जाएंगे. साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने दावा किया है कि अगले चुनाव में एनडीए को और सीटें आएंगे.
बिहार के गैंगस्टर का यूपी में एनकाउंटर, UP-Bihar STF ने साथ मिलकर दिया ऑपरेशन को अंजाम
नीतीश बिहार के सबसे बड़े नेता…सम्राट चौधरी ने सूबे की जीत का श्रेय सीएम को दिया