Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Madhya Pradesh: पेपर लीक होने से रोकने विभाग की नई पहल, फोटोकॉपी की दुकानों पर लगेगी शिक्षकों की ड्यूटी

Madhya Pradesh: पेपर लीक होने से रोकने विभाग की नई पहल, फोटोकॉपी की दुकानों पर लगेगी शिक्षकों की ड्यूटी

भोपाल: मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक की छमाही परीक्षा दिसंबर में आयोजित होंगी. छमाही परीक्षा के लिए हिंदी एवं अंग्रेजी में दो-दो सेट ए और बी एक दिसंबर को विर्मश पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे. इसमें एक कक्षा के आधे विद्यार्थियों को ए और बाकी आधे को बी सेट दिया […]

Advertisement
Madhya Pradesh: पेपर लीक होने से रोकने विभाग की नई पहल, फोटोकॉपी की दुकानों पर लगेगी शिक्षकों की ड्यूटी
  • November 23, 2023 12:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक की छमाही परीक्षा दिसंबर में आयोजित होंगी. छमाही परीक्षा के लिए हिंदी एवं अंग्रेजी में दो-दो सेट ए और बी एक दिसंबर को विर्मश पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे. इसमें एक कक्षा के आधे विद्यार्थियों को ए और बाकी आधे को बी सेट दिया जाएगा. ये प्रश्नपत्र जिला शिक्षा अधिकारी के लागइन पर भेजे जाएंगे. शिक्षा अधिकारी ये प्रश्नपत्र स्कूलों में प्राचार्यों के लागइन आइडी पर भेजेंगे. जिसके बाद प्राचार्य द्वारा फोटोकापी कराकर विद्यार्थियों के बीच वितरित किए जाएंगे।

फोटोकापी के लिए एक शिक्षक अधिकृत करेंगे

फोटोकापी की दुकान से प्रश्नपत्र के लीक होने की अधिक संभावना रहती है और इसी वजह से फोटोकापी कराने के लिए एक शिक्षक अधिकृत करेंगे जो फोटोकापी दुकान पर उपस्थित रहेगा. वहीं डीपीआइ ने प्रश्नपत्र निर्माण एवं वितरण के संबंध निर्देश जारी किए हैं जिसमें शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि फोटोकापी मशीन संचालक को कंप्यूटर में प्रश्नपत्र सेव करने की अनुमति न दी जाए।

6 दिसंबर से 15 दिसंबर तक परीक्षा

आपको बता दें कि 9 वीं एवं 10वीं की छमाही परीक्षा 6 दिसंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर को समाप्त होगी। परीक्षा का समय सुबह 9 से 12 बजे तक रहेगा। वहीं 11वीं एवं 12वीं की परीक्षा 6 दिसंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर को समाप्त होगी।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement