Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मध्य प्रदेश: करंट लगने से मां बेटे की मौत, तार बांधने के दौरान हुई घटना

मध्य प्रदेश: करंट लगने से मां बेटे की मौत, तार बांधने के दौरान हुई घटना

भोपाल: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां तार बांधते समय करंट लगने से मां की मौत हो गई और मां को बचाने के चक्कर में बेटे की भी करंट लगने से जान चली गई. बताया जा रहा है कि बीते गुरुवार की रात कपड़ा सुखाने […]

Advertisement
accident news
  • April 29, 2023 10:06 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां तार बांधते समय करंट लगने से मां की मौत हो गई और मां को बचाने के चक्कर में बेटे की भी करंट लगने से जान चली गई. बताया जा रहा है कि बीते गुरुवार की रात कपड़ा सुखाने के लिए मां तार बांध रही थी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतकों की पहचान मझगवां क्षेत्र के प्रतापपुर गांव का रहने वाला 17 वर्षीय अभिषेक और 40 वर्षीय उसकी मां सुमन पटेल के रूप में हुई है।

अभिषेक को बुलाने घर आया था दोस्त

पुलिस का कहना है कि करंट की चपेट में आने से मां-बेटे दोनों की मौत हो गई. ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से झुलसे हुए शवों को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और त्वरित जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में जांच अधिकारी जी एस मरावी ने बताया कि मझगवां क्षेत्र के प्रतापपुर गांव के रहने वाली मृतिका का पति राजाराम पटेल किराने का दुकान करता है. इस घटना के वक्त पति दुकान पर थे और बेटी क्रिकेट खेलने गया था. पत्नी सुमन पटेल घर पर अकेली थी और रात करीब 7 बजे आंगन में कपड़ा सुखाने के लिए सुमन पटेल दीवार पर जीआई तार बांध रही थी. इसी दौरान अचानक तार में करंट आया और वो तार में चिपक गई. मैच खेलकर लौटे अभिषेक ने आंगन में तार से चिपकी मां को देख बचाने के लिए दौड़ा और वह भी करंट के चपेट में आ गया।

कुछ देर बाद अभिषेक का दोस्त उसे बुलाने के लिए उसके घर पहुंचा तो देखा कि आंगन में मां-बेटे तार से लिपटे हुए पड़े। कुछ देर के लिए दोस्त अवाक रह गया। इसके बाद दोस्त खुद को कंट्रोल करते हुए ग्रामीणों की सहायता से हॉस्पिटल ले गया, लेकिन पहले ही मां-बेटे दोनों की मौत हो चुकी थी. हालांकि इस बात का स्पष्ट नहीं हो पाया है कि तार में करंट कहां से आया।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement