मध्य प्रदेश: वीडियो बनाने के लिए मोर के पंख उखाड़ कर उसे प्रताड़ित कर रहा था शख्स, अब केस दर्ज

भोपाल: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में वीडियो बनाने के लिए मोर के पंख उखाड़ कर उसे प्रताड़ित कर रहे शख्स के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज की है. इस बात की जानकारी बीते रविवार के दिन एक वन अधिकारी ने दी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में व्यक्ति बेरहमी से मोर के पंख उखाड़ते दिख रहा है. वहीं वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने वीडियो के आधार पर कटनी के रीठी कस्बे का रहने वाले इस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

वनमंडल अधिकारी गौरव शर्मा ने क्या कहा

इस संबंध में वनमंडल अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि मोर को प्रताड़ित करने वाले व्यक्ति का वीडियो कुछ दिन पहले गुजरात के एक गैर सरकारी संगठन ने शेयर किया था. इसके बाद वीडियो के अधार पर वन विभाग ने जांच शुरू की. गौरव शर्मा ने बताया कि वीडियो में दिख रही बाइक के पंजीकरण नंबर के आधार पर शख्स की पहचान मध्य प्रदेश के कटनी जिले के रीठी कस्बे के निवासी के रूप में हुई।

आरोपी को ढूंढ रही है पुलिस

गौरव शर्मा ने कहा कि वन्यजीव अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और रीठी कस्बे का रहने वाले आरोपी को पुलिस ढूंढ रही है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि आरोपी को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

CrimekatniKatni Peacock TortureKatni PoliceMP Crime Newsmp latest newsMP NewsMP News in Hindimp policePeacock
विज्ञापन