इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक रेप पीड़िता की मां ने आरोपी युवक की पुलिस हिरासत में ही धुनाई कर डाली. आरोपी की पिटाई करती इस महिला का वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो साफतौर पर देखा जा सकता है क पिटने वाले युवक के एक हाथ में हथकड़ी लगी हुई है. वहीं वीडियो में आरोपी की पिटाई के समय पुलिसकर्मी भी खड़े दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही कुछ और लोग भी वहां मौजूद है. आरोपी युवक की पिटाई करने वाली महिला ने बुरका पहने हुए है.
मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने हुआ. जहां एक रेप पीड़िता की मां ने पुलिस हिरासत में मौजूद आरोपी युवक की जमकर पिटाई कर डाली. वहां खड़े लोगों ने पूरे मामले की वीडियो बना ली जो बोद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. 34 सेकेंड के इस वीडियो में दिख रहा कि जैसे ही आरोपी महिला से खुद को बचाने की कोशिश करता है तो एक पुलिसकर्मी उसे फिर महिला के पास घकेल देता है. जिसके बाद पीड़िता की मां आरोपी को थप्पड़ जड़ती हैं.
गौरतलब है कि वीडियो में आरोपी की पिटाई के समय पुलिसकर्मी भी खड़े दिखाई दे रहे हैं. जिसमें एक पुलिसकर्मी हथकड़ी लिए खड़ा है तो वहीं कुछ दूरी पर भी एक पुलिसकर्मी खड़ा है. बताते चलें कि मध्य प्रदेश में रेप की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. बीते सोमवार को भी एक 17 वर्षीय लड़की के रेप और हत्या के केस का खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस मामले में लड़की की मुंहबोली बहन समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
साइकिल टूटने पर गुस्साई मां ने मासूम बेटे पर मिट्टी का तेल डालकर लगाई आग
घर में अकेले मिले प्रेमी जोड़े को जबरन बाहर निकाला, सीवर के पानी से नहलाकर दी सजा
यूपी में पिता को शराब पिलाकर नाबालिग छात्रा को बनाया हवस का शिकार
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…