मध्य प्रदेश: भाजपा की अहम बैठक, लोकसभा की सभी 29 सीटों को लेकर स्पेशल प्लान

भोपाल: मध्य प्रदेश भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है. इसी सिलसिले में प्रदेश भाजपा कार्यालय में करीब 3 घंटे चली बीजेपी की बैठक अब खत्म हो गई है. इस बैठक में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, लोकसभा चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी सहित अन्य […]

Advertisement
मध्य प्रदेश: भाजपा की अहम बैठक, लोकसभा की सभी 29 सीटों को लेकर स्पेशल प्लान

Deonandan Mandal

  • February 22, 2024 8:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

भोपाल: मध्य प्रदेश भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है. इसी सिलसिले में प्रदेश भाजपा कार्यालय में करीब 3 घंटे चली बीजेपी की बैठक अब खत्म हो गई है. इस बैठक में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, लोकसभा चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए थे।

आपको बता दें कि दिल्ली में आयोजित हुए दो दिवसीय अधिवेशन के बाद प्रदेश भाजपा की यह पहली बैठक है. इस बैठक में दिल्ली के आयोजित अधिवेशन के दौरान दिए गए विचार पर रणनीति बनाई गई. साथ ही इस बैठक में प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर विचार किया गया है. सभी 29 सीटों पर वरिष्ठ नेताओं को भेजकर रायशुमारी के रूप में जो नाम सामने आएंगे, उनमें से हर सीट के लिए दो या तीन नाम शार्ट लिस्ट किए जाएंगे।

भाजपा की अहम बैठक

वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 25 फरवरी को एक दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं. अमित शाह के दौरे से पहले भाजपा लोकसभा उम्मीदवारों के नाम तय करने के मूड में है. यही वजह है कि प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई बैठक के दौरान आज 29 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को लेकर भी चर्चा किया गया है. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा ने इन 29 सीटों में से 28 सीटें हासिल की थी, जबकि यहां कांग्रेस को एक सीट मिली थी।

उत्तर प्रदेश: इस मंदिर में होती है कुत्ते की पूजा, समाधि पर चढ़ाए जाते हैं श्रद्धा के फूल

Advertisement