September 8, 2024
  • होम
  • Madhya Pradesh: दिग्विजय सिंह हारे तो सरपंच ने कराया मुंडन, जीत जाते तो एक वकील को छोड़ना पड़ता गांव, जानें वजह

Madhya Pradesh: दिग्विजय सिंह हारे तो सरपंच ने कराया मुंडन, जीत जाते तो एक वकील को छोड़ना पड़ता गांव, जानें वजह

भोपाल: हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को हार का सामना करना पड़ा है. यहां दिग्विजय सिंह की हार और जीत को लेकर दो ग्रामीणों के बीच सार्वजनिक रूप से गांव छोड़ने और मुंडन कराने की शर्त लगी थी. वहीं लोकसभा चुनाव में दिग्विजय सिंह की हार के साथ ही गांव के सरपंच शर्त हार गए, इसके बाद उन्होंने सभी गांव वालों के सामने मुंडन कराया है, अब सोशल मीडिया पर मुंडन का यह वीडियो वायरल हो रहा है.

आपको बता दें कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह प्रदेश की राजगढ़ संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार थे और उनके सामने बीजेपी उम्मीदवार रोडमल नागर थे. राजगढ़ संसदीय सीट दिग्विजय सिंह परिवार का गढ़ माना जाता है. राजगढ़ संसदीय सीट पर खूद दिग्विजय सिंह और उनके भाई लक्ष्मण सिंह सांसद रह चुके हैं. इस बार राजगढ़ संसदीय सीट से कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को ही उम्मीदवार बनाया था, लेकिन इस चुनाव में दिग्विजय सिंह को एक लाख से अधिक वोटों से हार का सामना करना पड़ा है.

वकील और सरपंच के बीच लगी थी शर्त

राजगढ़ संसदीय सीट से दिग्विजय सिंह की जीत और हार को लेकर संसदीय क्षेत्र के बेलास गांव में सरपंच और वकील के बीच शर्त लगी थी. यहां शर्त में सरपंच ने कहा था कि अगर दिग्विजय सिंह नहीं जीते तो वह पूरे गांव के सामने मुंडन करा लेंगे, जबकि वकील ने कहा था कि इस चुनाव में यदि रोडमल नागर हार गए तो वह गांव छोड़ देंगे.

सरपंच ने निभाया वादा

वहीं लोकसभा चुनाव में दिग्विजय सिंह के हारने के बाद सरपंच करणसिंह ने अपने वादे के मुताबिक गांव के गोया में स्थित सार्वजनिक चौक पर सार्वजनिक रूप से मुंडन करवाकर वादा पूरा किया, जिसका दर्शक गांव के प्रमुख लोग बने.

Modi 3.0 Oath Ceremony: जिस नक्षत्र में भगवान श्रीराम का जन्म हुआ उसी नक्षत्र में शपथ लेंगे पीएम मोदी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन