भोपाल। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में बल्कर और जीप की भिड़ंत हो गई. जिससे 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. साथ ही कई लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि हादसा सुबह करीब 10:15 बजे हुआ. घटना की सूचना मिलते […]
भोपाल। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में बल्कर और जीप की भिड़ंत हो गई. जिससे 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. साथ ही कई लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि हादसा सुबह करीब 10:15 बजे हुआ. घटना की सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय समेत आसपास के तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने बताया कि बल्कर सीधी से नगरी की ओर जा रहा था, जबकि जीप में सवार लोग सीधी की तरफ आ रहे थे. फिलहाल मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. हादसे में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Madhya Pradesh | 7 people including 2 children died on the spot after a speeding truck overturned on a car in Sidhi: Collector Saket Malviya
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 8, 2023
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर सीधी में हुए हादसे पर दुख वक्त किया है. उन्होंने लिखा है कि सीधी जिले में सड़क दुर्घटना में दो बच्चों सहित 7 लोगों की मृत्यु होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करता हूं. ईश्वर परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
सीधी जिले में सड़क दुर्घटना में दो बच्चों सहित 7 लोगों की मृत्यु होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करता हूं। ईश्वर परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
ओम शांति— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 8, 2023