नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश सरकार की तारीफ की है, शाह की यह तारीफ सपोर्ट टू पुअर प्रिजनर्स स्कीम के क्रियान्वयन को लेकर मिली है.
नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश सरकार की तारीफ की है, शाह की यह तारीफ सपोर्ट टू पुअर प्रिजनर्स स्कीम के क्रियान्वयन को लेकर मिली है. इसके लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अन्य प्रदेशों को मध्य प्रदेश सरकार से प्रेरणा लेने की भी नसीहत दी है.
ऐसे कैदी जो सजा पूरी होने के बाद भी जुर्माना राशि नहीं भर पाने के चलते वो जेल में बंद हैं उनके लिए सरकार की तरह से सपोर्ट टू पुअर प्रिजनर्स स्कीम शुरू की गई है, जिसके तरह प्रदेश शासन द्वारा 16 कैदियों की जुर्माना राशि भर कर उन्हें जेल से मुक्त कराया है. इस योजना के तहत बेहद गरीब कैदियों को जेल में जुर्माना राशि भर कर रिहा कराया है.
केन्द्रीय जेल जबलपुर से 8 कैदी को रिहा किया गया.
जिला जेल शाजापुर से 1 कैदी को रिहा किया गया.
जिला जेल धार से 1 कैदी को रिहा किया गया.
केंद्रीय जेल उज्जैन से 2 कैदी को रिहा किया गया.
केंद्रीय जेल सतना से 1 कैदी को रिहा किया गया.
जिला जेल झाबुआ से 1 कैदी को रिहा किया गया.
केन्द्रीय जेल भोपाल से 1 कैदी को रिहा किया गया.
केन्द्रीय जेल इंदौर से 1 कैदी को रिहा किया गया.
भारत की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है इन 15 आतंकवादियों के नाम, पाताल में भी खोज रही एजेंसियां