मध्य प्रदेश: आज खोले जाएंगे बरगी बांध के गेट, छोड़ा जाएगा 1 लाख अधिक क्युसेक पानी

भोपाल: राजधानी भोपाल सहित आसपास के इलाकों में लगातार बारिश का दौर जारी है, जिसके कारण डैमों के गेट खोले जा रहे हैं.

Advertisement
मध्य प्रदेश: आज खोले जाएंगे बरगी बांध के गेट, छोड़ा जाएगा 1 लाख अधिक क्युसेक पानी

Deonandan Mandal

  • August 4, 2024 2:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

भोपाल: राजधानी भोपाल सहित आसपास के इलाकों में लगातार बारिश का दौर जारी है, जिसके कारण डैमों के गेट खोले जा रहे हैं. आज रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जल स्तर को नियंत्रित करने के लिए इसके 4 गेट खोले जाएंगे. जिसमें 1 लाख 12 हजार 160 क्यूसेक पानी की निकासी की जाएगी.

बरगी बांध के कार्यपालन यंत्री अजय सूरे के मुताबिक आज यानी 4 अगस्त को बांध का जलस्तर 421.25 मीटर रिकार्ड किया गया, जो ऑपरेशनल मैन्युल के मुताबिक 15 अगस्त तक निर्धारित 421 मीटर से ज्यादा है. उन्होंने बताया कि कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश की वजह से बांध 88% भर चुका है. बांध के बैक वाटर से मंडला में नर्मदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान पर है.

वॉटर लेवल मेंटेन करने छोड़ा जा रहा पानी

यंत्री अजय सूरे ने बताया कि वर्तमान समय में बांध में 4 हजार 523 क्यूसेक पानी तक पहुंच रही है. बांध के जलस्तर को नियंत्रित रखने के लिए परियोजना प्रशासन ने आज यानी 4 अगस्त को जल निकासी की मात्रा बढ़ाने का निर्णय लिया है. इसके लिए बांध के 4 जलद्वार और खोले जाएंगे. जिससे गेटों की संख्या बढ़कर 13 हो जाएंगे और इससे 1 लाख 12 हजार 160 क्यूसेक पानी की निकासी की जाएगी. पानी की निकासी के लिए सभी 13 गेटों को औसतन 1.96 मीटर ऊंचाई तक खोला जाएगा. अभी खुले 9 गेटों से 76 हजार 986 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.

Also read….

असम के मुख्यमंत्री बोले- हमारा सपना… टाटा सेमीकंडक्टर प्लांट का काम शुरू, मिलेंगी हजारों नौकरियां

Advertisement