भोपाल: मध्य प्रदेश के इंदौर क्राइम ब्रांच ने IPL क्रिकेट मैच का ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. इस मामले में 8 आरोपी अरेस्ट किए गए हैं. वहीं आरोपियों के कब्जे से 31 एटीएम, 21 सिम कार्ड, 22 मोबाइल, 5 लैपटॉप, 17 चेकबुक, एक लाख दस हजार नगदी और एक रजिस्टर मिले जिनमें ऑनलाइन सट्टे के हिसाब किताब का लेखा जोखा है।
आरोपी द्वारा लसूडिया क्षेत्र के स्कीम 136 स्थित फ्लैट में वेबसाइट के मैाध्यम से ग्राहकों की आईडी बनाकर लैपटॉप और मोबाइल के जरिए ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा संचालित किया जा रहा था. आरोपियों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तरह केस दर्ज किया गया है।
इंदौर क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लसूडिया क्षेत्र के स्कीम 136 स्थित मल्टी फ्लैट में आईपीएल क्रिकेट मैच का ऑनलाइन सट्टा खेला जा रहा है. इस सूचना पर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी की, यहां लैपटॉप और मोबाइल के माध्यम से आईपीएल मैच और बाकी खेलों में ऑनलाइन सट्टा लगा रहे थे. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा जिनके नाम अंकित प्रजापति, नितिन उर्फ लखन तेली, माधव बंसल, लक्ष्य सैनी, तीर्थ सैनी, राहुल राठौर, देवेंद्र सिंह चौहान और विशाल है।
आरोपी Lotus 365 वेबसाइट के माध्यम से विभिन्न खेलों में ग्राहकों को आईडी बनाकर आईपीएल के मैच में सट्टा लगवाते थे. आरोपियों ने फर्जी नाम से सिम कार्ड और बैंक अकाउंट खुलवा लिया था. आरोपी फोन पर क्यूआर कोड जरिए अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते थे और इस अकाउंट से तुरंत दूसरे अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर दिया करते थे।
यह भी पढ़े-
कूच बिहार में आज PM मोदी और ममता बनर्जी आमने-सामने, जानें पूरा कार्यक्रम
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…