भोपाल: मध्य प्रदेश के इंदौर में 12 वर्षीय एक बच्चे का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर चार लाख रुपये ऐंठे लिए है. वहीं एक बच्चे की शिकायत पर चंदन नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध में जोन-4 के एडीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि एक बच्चा बीते गुरुवार को मां के साथ […]
भोपाल: मध्य प्रदेश के इंदौर में 12 वर्षीय एक बच्चे का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर चार लाख रुपये ऐंठे लिए है. वहीं एक बच्चे की शिकायत पर चंदन नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में जोन-4 के एडीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि एक बच्चा बीते गुरुवार को मां के साथ चंदन नगर थाना में आया था। उसने बताया कि इलाके में रहने वाले आमिर ने उसे धमकाया और कहा कि एक बच्चे के साथ तुम्हारा आपत्तिजनक वीडियो रिकॉड कर लिया है। उसने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद बच्चा घबरा गया और अपने घर नें रखे 4 लाख रुपये निकालकर आमिर को दे दिए। मां ने प्रापर्टी खरीदने के लिए घर में रुपये रखे थे। जब आरोपी आमिर ने दोबारा रुपये मांगे तो बच्चा काफी सोच में पड़ गया और वह चिंता करने लगा, इसके बाद मां ने उससे पूछा तो पूरी बात बताई।
वहीं इंदौर क्राइम ब्रांच ने 2 नाबालिगों को अरेस्ट किया है और दोनों ने ड्रग्स के लिए 15 लोगों के साथ लूट-पाट की बात स्वीकार की है। इससे पहले दोनों आरोपीयों ने बाणगंगा थाना क्षेत्र में अनुराग यादव को लूटा था। पूछताछ के दौरान बताया कि सुनसान जगह पर लोगों के साथ लूट-पाट करते थे और इस दौरान किराए के स्कूटर का इस्तेमाल करते थे।
बता दें कि इंदौर के खुफिया शाखा में पदस्थ एएसआइ को फेसबुक के जरिए धमकी मिली है। वहीं चंदन नगर पुलिस ने अज्ञात फोन नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में टीआइ सुनील शर्मा ने बताया कि नंदन नगर का रहने वाले अब्दुल मुसव्वीर ने शिकायत की थी कि मुसव्वीर के मामा मेहबूब के पास फेसबुक के जरिए मैसेज आया था, जिसमें लिखा था कि मुस्व्वीर को बता दो कि उसका बुरा वक्त आ गया है। इसके बाद आरोपी को फेसबुक आइडी और अन्य माध्यम से पुलिस ढूंढ रही है।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “